साउथ एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म वेलइक्करन की शूटिंग में बिजी हैं।
![]() |
शूटिंग के दौरान नयनतारा और शिवा कार्तिकेयन। |
राजस्थान में बनाया कश्मीर का सेट...
- फिल्म की शूटिंग के लिए राजस्थान में किशनगढ़ के मार्बल डंपिंग यार्ड के पास सेट बनाया गया है। यहां कुछ सीन व गाने की शूटिंग के लिए कश्मीर का सेट बनाया गया है।
यहभी पढ़े-ये हैं अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी, अब कपिल शर्मा के साथ आ रही फिल्म
- गाने की शूटिंग के कुछ फोटोज भी इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें नयनतारा व्हाइट गाउन में प्रिंसेस लुक में नजर आ रही हैं। इसके अलावा उनके हाथों में रिंग भी है।
सोशल सब्जेक्ट पर बन रही है ये फिल्म...
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म उन दो लोगों की कहानी है जिनकी सेम आइडेंटिटी है और वो फूड एडल्ट्रेशन (खाद्य अपमिश्रण) के खिलाफ लड़ते हैं। फिल्म में फहाद फासिल भी हैं, जो इसी मूवी से तमिल डेब्यू कर रहे हैं। यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हो सकती है।
आखिरी बार इस फिल्म में दिखी थीं नयनतारा...
नयनतारा आखिरी बार 2017 में आई तमिल फिल्म 'डोरा' में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ थंबी रमैया, हरीश उथमन और सुली कुमार ने भी काम किया था। वहीं शिवा कार्तिकेयन लास्ट टाइम 2016 में आई फिल्म 'रेमो' में नजर आए थे। इसमें उनके साथ कीर्ति सुरेश और सतीश ने काम किया था।
आगे पढ़ें-शाहरुख की बेटी ब्लू स्विमसूट में आईं नजर, सामने आई फोटो
नोट -कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और पढ़े लेटेस्ट बॉलीवुड की खबरे सबसे पहले.......
No comments:
Post a Comment