Tuesday, 15 August 2017

ये हैं अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी, अब कपिल शर्मा के साथ आ रही फिल्म

ये हैं अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी, अब कपिल शर्मा के साथ आ रही फिल्म


झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली इशिता दत्ता की फिल्म फिरंगी 10 नंवबर को रिलीज हो रही है।

जमशेदपुर (झारखंड). झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली इशिता दत्ता की फिल्म 'फिरंगी' 10 नंवबर को रिलीज हो रही है। इशिता की फैमिली ने बताया कि वे खुश हैं कि अब इशिता की हिंदी फिल्में आ रही हैं। उन्होंने बताया कि इशिता की और भी कई फिल्में आने वाली हैं। बता दें कि इशिता फिल्म 'दृश्यम' में अजय देवगन की बेटी का कैरेक्टर प्ले कर चुकी हैं। डीबीएमएस से इशिता हैं पासआउट... आगे पढ़ें


- बता दें कि इशिता मॉडल, एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया तनुश्री दत्ता की छोटी बहन हैं। 

- इशिता जमशेदपुर के डीबीएमएस स्कूल से पासआउट हैं। उन्होंने सबसे पहले टीवी सीरियल एक घर बनाउंगा में पूनम नाथ गर्ग का कैरेक्टर प्ले किया था। 


- इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म चाणक्यनाडू से साल 2012 में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद एक कन्नड़ फिल्म में तनुश्री के साथ काम किया। 


- स्टार प्लस पर नच बलिये सीजन 6 और लाइफ ओके पर रिश्ते का सौदागर-बाजीगर में अरुंधती का कैरेक्टर प्ले किया था। 


- स्टार परिवार अवॉर्ड में साल 2013 और 14 के लिए एक घर बनाउंगा सीरियल में फेवरेट बेटी के लिए वे नॉमिनेट हो चुकी हैं। 


- राजीव ढींगरा के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म फिरंगी में इशिता के अलावा मोनिका गिल कपिल के साथ लीड रोल में नजर आएंगी।

बांबे सोपाया कॉलेज से किया है मास कम्युनिकेशन

- इशिता के पापा तपन कुमार दत्ता ने बताया कि इशिता को ट्रैवलिंग और कुकिंग का शौक है। कुकिंग में वे बेकिंग डिश बहुत ही अच्छा बनाती हैं।

- अक्सर छुट्टियों में वे फैमिली के साथ रहती हैं और कुछ अच्छा बनाने की कोशिश करती हैं। इसके अलावा उन्हें पढ़ने का भी शौक है।

- जमशेदपुर से 12वीं की पढ़ाई के बाद इशिता मुंबई अपनी बहन के पास रहने के लिए चली गईं। यहां उन्होंने बॉम्बे सोपाया कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में ग्रैजुएशन किया।

- इसके बाद उन्होंने एक्टिंग करने की सोची और फिर अनुपम खेर के एक्टिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन ले लिया। इशिता के पिता ने बताया कि दोनों बहनें एक-दूसरे की अच्छी दोस्त है।

- तनुश्री बड़ी होने के वजह से इशिता को हर मोड़ पर गाइड करती हैं। फिल्मों में आने के पहले जो भी जरूरी बातें थी, वो सभी तनुश्री ने ही इशिता को बताई थी।

No comments:

Featured post

भोजपुरी सिनेमा : रानी चटर्जी अपनी अदाओ से तहलका मचाने आ रही है एक नए अवतार में , दिवानो जरा संभल के

सिने स्‍क्रीन पर अपनी अदाकारी से सबको घायल करने वाली क्‍वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी अब सिंगर बनने चली हैं. रानी का कहना है कि अभिनय तक तो ठी...