Monday, 14 August 2017

Somewhere in honeyland, somewhere on the honeymoon dispute, now the show's makers gave cleanliness

कहीं हनीमून, कहीं सुहागरात पर हुआ विवाद, अब शो के मेकर्स ने दी सफाई.... आगे पढ़ें

   सीरियल पहरेदार पिया की पिछले कुछ दिनों से विवादों में घिरा हुआ है।



बाल विवाह के सवाल पर?
- मेकर्स के मुताबिक, शो की कहानी बाल विवाह पर बेस्ड बिल्कुल नहीं है। वे कहते हैं, "प्लीज पहले स्टोरी देखिए। यह एक राजपूत लड़की की कहानी है, जिसने अपना कोई भी डिसीजन मां-बाप से पूछे बगैर नहीं लिया। एक आदमी ने उसकी जान बचाई है, जब वह मर रहा होता है तो अपने बच्चे की रक्षा की जिम्मेदारी उस राजपूत लड़की को सौंपता है। वह उसे अपने बेटे की पत्नी बनने को कहता है, ताकि उसकी रक्षा हो सके। अगर वह जिंदा रहता तो वह बहस कर सकती थी। हीरोइन होने के नाते उसके ऊपर रतन की जिम्मेदारी है। बिना कुछ जाने वह शादी के लिए तैयार हो जाती है। शादी का उद्देश्य रतन की रक्षा है। जिन लोगों ने शो देखा है, वे इसे समझते हैं।" मेकर्स ने यहां यह भी स्पष्ट किया है कि शो 'गेम और थ्रोंस' पर आधारित नहीं है।

क्या कॉन्ट्रोवर्सी के कारण बढ़ रही TRP?
- "मुझे नहीं लगता कि जिन्होंने शो देखा है, वे कॉन्ट्रोवर्सी कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से शो को TRP मिल रही है? अगर कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से TRP मिल रही है तो हम फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।"

BCCC के मैटर्स पर?
- "हमारे पर अभी तक कोई नोटिस आया नहीं है। अगर आया भी होगा या आएगा तो हम अपना पॉइंट वहां भी क्लियर करेंगे। मुझे समझ नहीं आता कि किस वजह से लोग विवाद कर रहे हैं। जो लोग इसे गलत ठहरा रहे हैं, उन्होंने शो देखा ही नहीं। बस प्रोमो और अफवाह पर रिएक्ट कर रहे हैं।"



नहीं बदलेंगे स्टोरीलाइन

- सुमित और शशि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साफ़ कर दिया है कि वे किसी भी सूरत में शो की स्टोरीलाइन नहीं बदलेंगे और न ही फिलहाल, उनका लीप का कोई इरादा है।

Share

No comments:

Featured post

भोजपुरी सिनेमा : रानी चटर्जी अपनी अदाओ से तहलका मचाने आ रही है एक नए अवतार में , दिवानो जरा संभल के

सिने स्‍क्रीन पर अपनी अदाकारी से सबको घायल करने वाली क्‍वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी अब सिंगर बनने चली हैं. रानी का कहना है कि अभिनय तक तो ठी...