दोबारा प्रेग्नेंट है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, किंगफिशर विला के ओनर से की शादी
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी शर्मा प्रेग्नेंट हैं।
मुंबई.बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी शर्मा दोबारा प्रेग्नेंट हैं। इन दिनों वो हसबैंड सचिन जोशी के साथ क्रोएशिया में बेबीमून एन्जॉय कर रही हैं। हाल ही में इस कपल के वेकेशन फोटोज सामने आए हैं जिसमें उर्वशी बेबी बंप फ्लॉन्ट करतीं नजर आ रही हैं। एक्सपेक्टेड डेट के मुताबिक वो दिसंबर 2017 में बच्चे को जन्म दे सकती हैं। बता दें, उन्होंने एक्टर कम बिजनेसमैन सचिन जोशी से 2012 को शादी की थी और दोनों की एक 3 साल की बेटी समाइरा भी है। किंगफिशर विला के ओनर हैं सचिन...
सचिन टॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ा नाम है और वो लंबे टाइम से वहां एक्टिव हैं।
- उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'आशिकी-2' के तेलुगू वर्जन में भी काम किया है।
- एक्टर के साथ-साथ वो एक बिजनेसमैन भी हैं हाल ही में उन्होंने विजय माल्या का गोवा वाला किंगफिशर विला भी खरीद लिया है।
- इसके अलावा वो Candolim Villa की प्लानिंग कर रहे हैं जिसका फिलहाल रिनोवेशन चल रहा है।
- बता दें, उर्वशी ने अब्बास मस्तान की फिल्म 'नकाब'(2007) से डेब्यू किया था। बाद में वो 'बाबर'(2009), 'खट्टा-मीठा'(2010), 'आक्रोश'(2010) जैसी फिल्मों में नजर आईं।
- उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'आशिकी-2' के तेलुगू वर्जन में भी काम किया है।
- एक्टर के साथ-साथ वो एक बिजनेसमैन भी हैं हाल ही में उन्होंने विजय माल्या का गोवा वाला किंगफिशर विला भी खरीद लिया है।
- इसके अलावा वो Candolim Villa की प्लानिंग कर रहे हैं जिसका फिलहाल रिनोवेशन चल रहा है।
- बता दें, उर्वशी ने अब्बास मस्तान की फिल्म 'नकाब'(2007) से डेब्यू किया था। बाद में वो 'बाबर'(2009), 'खट्टा-मीठा'(2010), 'आक्रोश'(2010) जैसी फिल्मों में नजर आईं।
No comments:
Post a Comment