Sunday, 20 August 2017

अब अनिल कपूर नहीं, ये एक्टर करेगा ऐश्वर्या के साथ रोमांस !

कुछ दिनों पहले सामने आया था कि फिल्म ‘फन्ने खान’ में ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर रोमांस करते दिखाई देंगे।


मुंबई. कुछ दिनों पहले सामने आया था कि फिल्म ‘फन्ने खान’ में ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर रोमांस करते दिखाई देंगे। लेकिन नई खबर के मुताबिक इसमे अब अनिल कपूर नहीं बल्कि ‘रहना हैं तेरे दिल में’ फेम आर माधवन दिखाई देंगे। गौरतलब है कि आर माधवन से पहले फिल्म के लिए राजकुमार राव, विक्की कौशल अक्षय और विवेक का नाम सामने आ रहा था। रणबीर से किया था ऐश्वर्या ने रोमांस...
बता दें पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर ऐश्वर्या राय बच्चन ‘ऐ दिल हैं मुश्किल’ में नज़र आईं थीं। जिसमे उन्होंने अपने से कई साल छोटे रणबीर कपूर के साथ रोमांस किया था। वहीं आर माधवन ने भी ‘साला खडूस’ की थी जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी।

No comments:

Featured post

भोजपुरी सिनेमा : रानी चटर्जी अपनी अदाओ से तहलका मचाने आ रही है एक नए अवतार में , दिवानो जरा संभल के

सिने स्‍क्रीन पर अपनी अदाकारी से सबको घायल करने वाली क्‍वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी अब सिंगर बनने चली हैं. रानी का कहना है कि अभिनय तक तो ठी...