सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग कश्मीर के सोनमर्ग में कर रहे हैं. वे यहां ‘अल्लाह दुहाई है’ सॉन्ग के कुछ हिस्सों को शूट कर रहे हैं.
![]() |
वायरल विडियो में हिरोइन के साथ बाइक चलते सलमान खान |
नई दिल्ली: सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग कश्मीर के सोनमर्ग में कर रहे हैं. वे यहां ‘अल्लाह दुहाई है’ सॉन्ग के कुछ हिस्सों को शूट कर रहे हैं. लेकिन शूटिंग के बाद सलमान खान ने बाइक पर हाथ आजमाने का फैसला किया और अपनी हीरोइन जैकलीन फर्नांडिस के साथ बुलेट पड़े. सलमान खान बहुत ही मस्त अंदाज में बुलेट चला रहे थे और उन्होंने कानून का पालन करते हुए हेलमेट भी पहन रखा था. यही नहीं, सलमान खान टीशर्ट पहन रखी थी और उस पर 2712 लिखा हुआ था. यानी सलमान खान का जन्मदिनः 27 दिसंबर.
OFFER: flipkart app download करे और पाए आज 50% तक की छुट हर आर्डर पर DOWNLOAD APP Click here
सलमान खान ने एलओसी करगिल में बाइक चलाई और वे बाइक चलाते हुए जबरदस्त लग रहे थे. जैकलीन फर्नांडिस ने ब्लैक जैकेट और ब्लैक जीन्स पहन रखी थी, और वे सलमान खान के साथ बाइक राइड का भरपूर लुत्फ उठा रही थीं. वे खुश नजर आ रही थीं. ऐसा हो भी क्यों न. सलमान कितनी ही एक्ट्रेसस के साथ काम करते हैं लेकिन ऐसा बहुत कम ही होता है कि असल जिंदगी में भी वे उनकी बैकसीट पर नजर आ सकें
इस वीडियो में लद्दाख की हसीन वादियां नजर आ रही हैं, और सलमान बुलेट पर बहुत ही कूल लग रहे हैं. वैसे भी ‘रेस 3’ में सलमान खान एक्शन अंदाज में नजर आएंगे और फिल्म में वे ढेर सारा एक्शन भी कर रहे हैं. ‘रेस 3’ में जैकलीन फर्नांडिस उनकी हीरोइन हैं और उनके अलावा डेजी शाह, बॉबी देओल, साकिब सलीम और अनिल कपूर भी नजर आएंगे. फिल्म को रेमो डीसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं और ये ईद (15 जून) पर रिलीज होगी.
नोट -फटा फट खबरें पढ़ने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करना तथा ट्विटर पर follow करना न भूले .......
No comments:
Post a Comment