शूटिंग के सेट पर सनी लियोनी पर सांप का हमला, देखें- कैसे घबराकर भागीं

यूं तो सनी लियोनी को जानवरों से काफी लगाव है लेकिन हाल ही में फिल्म के सेट पर कंधे पर असली सांप को देखकर वो बुरू तरह डर गई और काफी दूर तक भागीं.

 शूटिंग के सेट पर सनी लियोनी पर सांप का हमला,


मुंबई: यूं तो सनी लियोनी को जानवरों से काफी लगाव है लेकिन हाल ही में फिल्म के सेट पर कंधे पर असली सांप को देखकर वो बुरू तरह डर गई और काफी दूर तक भागीं. अब आप सोच रहे होंगे कि ये फिल्म की स्क्रीप्ट का हिस्सा होगा जिसकी वो शूटिंग कर रही होंगी तो आप गलत है


दरअसल, ये एक असली वाकया है जिसका वीडियो खुद सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो में साफ दिखाया गया है कि सनी कुर्सी पर बैठकर गौर से कुछ पढ़ने में बिजी थीं और उनके कान और कंधे पर सांप आ गया. जिसे देखने के बाद उनके होश उड़ गए और वो पेपर फेंक पर कूद पड़ी और काफी जोर से दूर तक भागीं


आपको बता दें कि भले ही सांप असली थी लेकिन ये वाकया एक प्रैंक था. सेट पर सनी को बिजी देखते हुए टीम को उनके साथ मस्ती करने की सूझी और वो सनी के कान और कंधे पर सांप ले गए. इस बात से अंजान सनी के पसीने छूट गए और वो बुरी तरह डर गईं.


इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी टीम ने मेरे साथ सेट पर प्रैंक किया.' फिल्मों की बात करें तो वो अपनी आने वाली फिल्म 'तेरा इंतजार' में नजर आने वाली है. इस फिल्म में वो पहली बार अरबाज खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं


ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. बताते चलें कि फिल्म कुछ मुश्किलों में फंसती नजर आ ही है. हाल ही में फिल्म मेकर्स को दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से नोटिस जारी किया गया है.


कुछ ही दिनों पहले फिल्म का गाना रिलीज किया गया था जिसमें 'बार्बी' शब्द का इस्तेमाल किया गया है वो भी मैटल इंक की इ्जाजत के बिना. मैटल इंक ट्रेडमार्क बार्बी गुड़िया के निर्माता हैं. न्यायमूर्ति राजीव सहाय की एक एकल न्यायाधीश बेंच ने खिलौना कंपनी और फिल्दोम मेकर्स दोनों पक्षों को शांति से मामला सुलझाने की सलाह दी..


नोट -कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और पढ़े लेटेस्ट  बॉलीवुड की खबरे सबसे पहले....... 

1 comment:

Vivek Guru said...

Sunny Leone Ko pata nahi kis cheej se dar lagta hoga.Use dar lagne ke liye kisi bhi cheej ki ki jarurat nahi usne bade bade sanp dekhe hai

Featured post

भोजपुरी सिनेमा : रानी चटर्जी अपनी अदाओ से तहलका मचाने आ रही है एक नए अवतार में , दिवानो जरा संभल के

सिने स्‍क्रीन पर अपनी अदाकारी से सबको घायल करने वाली क्‍वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी अब सिंगर बनने चली हैं. रानी का कहना है कि अभिनय तक तो ठी...