Sunday, 8 October 2017

करवा चौथ पर पति ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर, तो बोल पड़ीं शिल्पा शेट्टी- आप ही मेरी दुनिया हैं

करवा चौथ पर पति ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर, तो बोल पड़ीं शिल्पा शेट्टी- आप ही मेरी दुनिया हैं

बॉलीवुड सितारे करवा चौथ का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. यहां हम आपको अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के करवा चौथ सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं.


कुछ इस अंदाज में शिल्पा ने पति राज कुंद्रा के साथ करवा चौथ सेलिब्रेट किया.



खुद राज ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. राज ने इस तस्वीर के साथ लिखा- चांद छुपा आईफोन में... चांद की क्या जरूरत जब मैं एक स्टार को देख सकता हूं. #karvachauth #love #forever #mygirl #wife


 

कल शिल्पा ने अभिनेता अनिल कपूर के यहां ये त्यौहार मनाया.



 यहां पर शिल्पा पति के साथ पूजा का सारा सामान भी लेकर पहुंची थीं.......



सोशल मीडिया पर श्रीदेवी के साथ शिल्पा की ये तस्वीर देखने को मिली. 

श्रीदेवी सहित कई बड़ी अभिनेत्रियों ने साथ में ये त्यौहार सेलिब्रेट किया.

यह भी पढ़े-ऋतिक ने किया बड़ा खुलासा, आधी रात को मेरे कमरे में आईं थी कंगना......

आगे पढ़ें-शाहरुख की बेटी ब्लू स्विमसूट में आईं नजर, सामने आई फोटो

No comments:

Featured post

भोजपुरी सिनेमा : रानी चटर्जी अपनी अदाओ से तहलका मचाने आ रही है एक नए अवतार में , दिवानो जरा संभल के

सिने स्‍क्रीन पर अपनी अदाकारी से सबको घायल करने वाली क्‍वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी अब सिंगर बनने चली हैं. रानी का कहना है कि अभिनय तक तो ठी...