Thursday, 5 October 2017

समांथा से पहले इनसे था नागार्जुन के बेटे का अफेयर, शादी तक पहुंच गई थी बात


साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और एक्ट्रेस समांथा रुथ 6 अक्टूबर को शादी कर रहे हैं।

एक इवेंट में नागा चैतन्य के साथ उपस्तिथि श्रुति हासन।
मुंबई/हैदराबाद।साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और एक्ट्रेस समांथा रुथ 6 अक्टूबर को शादी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दो दिन चलने वाली इस शादी में तकरीबन 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे। शादी की रस्में गोवा के डब्ल्यू Hotel और वेगाटर बीच पर होंगी। बता दें कि समांथा से पहले नागा चैतन्य का अफेयर कमल हासन की बेटी श्रुति हासन से था। ऐसे मिले थे श्रुति और नागा चैतन्य...


यह भी पढ़ें- नागार्जुन के बेटे की शादी में होगा इतना खर्च, कपल मनाएगा 40 दिन हनीमून



 - रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रुति हासन और नागा चैतन्य एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक-दूसरे से 2013 में मिले थे। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे।

 - यहां तक कि 2013 के साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में भी दोनों की नजदीकियां साफतौर पर देखी गईं।

- एक लीडिंग पोर्टल के सोर्स के मुताबिक, दोनों का प्यार इतना गहरा था कि एक-दूसरे को देखे बिना नहीं रहते थे। यहां तक कि दोनों की शादी की खबरें भी मीडिया में आ गई थीं। 

No comments:

Featured post

भोजपुरी सिनेमा : रानी चटर्जी अपनी अदाओ से तहलका मचाने आ रही है एक नए अवतार में , दिवानो जरा संभल के

सिने स्‍क्रीन पर अपनी अदाकारी से सबको घायल करने वाली क्‍वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी अब सिंगर बनने चली हैं. रानी का कहना है कि अभिनय तक तो ठी...