Friday, 27 April 2018

आखिर खुल गया श्रद्धा कपूर की शादी का राज़ ? इन से शादी करने जा रही है श्रद्धा कपूर ....

श्रद्धा कपूर कुछ दिन पहले पीले लहंगे के साथ नजर आई थीं और उन्होंने साल की सबसे बड़ी हल्दी सेरेमनी का ऐलान किया था. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि श्रद्धा कपूर जल्द ही शादी कर सकती हैं.


श्रद्धा कपूर 

नई दिल्ली: श्रद्धा कपूर कुछ दिन पहले पीले लहंगे के साथ नजर आई थीं और उन्होंने साल की सबसे बड़ी हल्दी सेरेमनी का ऐलान किया था. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि श्रद्धा कपूर जल्द ही शादी कर सकती हैं. सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें आईं लेकिन श्रद्धा कपूर की ओर से कुछ भी पुख्ता नहीं हो सका. लेकिन अब श्रद्धा कपूर के पिता और मशहूर एक्टर शक्ति कपूर ने श्रद्धा कपूर की शादी को लेकर खुलासा कर दिया है. शक्ति कपूर ने साफ कर दिया है कि कौन होगा दूल्हा और किस तरह होगी शादी. अरे, इसका मतलब यह नहीं कि श्रद्धा कपूर की शादी पक्की हो गई है.

OFFER: flipkart app download करे और पाए आज 50% तक की छुट हर आर्डर पर DOWNLOAD APP Click here


A post shared by Voompla (@voompla) on



इंस्टाग्राम पर शक्ति कपूर ने इस वीडियो में श्रद्धा कपूर की शादी से जुड़ी पूरी जानकारी दी है, वे कह रहे हैंः "हर पिता चाहता है कि उसकी औलाद अच्छे परिवार में जाए. अच्छे घर में जाए. आगे बढ़े. लेकिन आपको थोड़ा-सा अधिकार बच्चों को भी देना चाहिए. वो जमाना चला गया जब आप बोलते थे कि ये लड़का मैंने पसंद किया है, इससे तेरे को शादी करने पड़ेगी. अब ऐसा नहीं है. अब तो बच्चों से पूछना पड़ता है. लेकिन अभी वे काम में बहुत मशगूल है. मेरे हिसाब से जब वो बोलेगी...मुझे इससे शादी करनी है. तब होगी." शक्ति कपूर ने कहा कि श्रद्धा कपूर के पसंद के लड़के से ही उनकी शादी होगी.

OFFER: flipkart app download करे और पाए आज 50% तक की छुट हर आर्डर पर DOWNLOAD APP Click here

लीजिए शक्ति कपूर ने तो कह दिया कि वे बिटिया श्रद्धा की मर्जी से ही उसकी शादी करेंगी. वैसे भी श्रद्धा कपूर वाकई काम मशगूल हैं. शाहिद कपूर के साथ उनकी अगली फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' है तो वे राजकुमार राव के साथ 'स्त्री' में भी नजर आएंगी. फिर उनकी 'बाहुबली' प्रभास के साथ 'साहो' भी तो रिलीज होनी है.

आगे पढ़े - भोजपुरी सिनेमा : रानी चटर्जी अपनी अदाओ से तहलका मचाने आ रही है एक नए अवतार में , दिवानो जरा संभल के


नोट -फटा फट खबरें पढ़ने के लिए  फेसबुक पेज को लाइक करना  तथा ट्विटर पर  follow करना न भूले ......

No comments:

Featured post

भोजपुरी सिनेमा : रानी चटर्जी अपनी अदाओ से तहलका मचाने आ रही है एक नए अवतार में , दिवानो जरा संभल के

सिने स्‍क्रीन पर अपनी अदाकारी से सबको घायल करने वाली क्‍वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी अब सिंगर बनने चली हैं. रानी का कहना है कि अभिनय तक तो ठी...