श्रद्धा कपूर कुछ दिन पहले पीले लहंगे के साथ नजर आई थीं और उन्होंने साल की सबसे बड़ी हल्दी सेरेमनी का ऐलान किया था. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि श्रद्धा कपूर जल्द ही शादी कर सकती हैं.
![]() |
श्रद्धा कपूर |
OFFER: flipkart app download करे और पाए आज 50% तक की छुट हर आर्डर पर DOWNLOAD APP Click here
इंस्टाग्राम पर शक्ति कपूर ने इस वीडियो में श्रद्धा कपूर की शादी से जुड़ी पूरी जानकारी दी है, वे कह रहे हैंः "हर पिता चाहता है कि उसकी औलाद अच्छे परिवार में जाए. अच्छे घर में जाए. आगे बढ़े. लेकिन आपको थोड़ा-सा अधिकार बच्चों को भी देना चाहिए. वो जमाना चला गया जब आप बोलते थे कि ये लड़का मैंने पसंद किया है, इससे तेरे को शादी करने पड़ेगी. अब ऐसा नहीं है. अब तो बच्चों से पूछना पड़ता है. लेकिन अभी वे काम में बहुत मशगूल है. मेरे हिसाब से जब वो बोलेगी...मुझे इससे शादी करनी है. तब होगी." शक्ति कपूर ने कहा कि श्रद्धा कपूर के पसंद के लड़के से ही उनकी शादी होगी.
OFFER: flipkart app download करे और पाए आज 50% तक की छुट हर आर्डर पर DOWNLOAD APP Click here
लीजिए शक्ति कपूर ने तो कह दिया कि वे बिटिया श्रद्धा की मर्जी से ही उसकी शादी करेंगी. वैसे भी श्रद्धा कपूर वाकई काम मशगूल हैं. शाहिद कपूर के साथ उनकी अगली फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' है तो वे राजकुमार राव के साथ 'स्त्री' में भी नजर आएंगी. फिर उनकी 'बाहुबली' प्रभास के साथ 'साहो' भी तो रिलीज होनी है.
आगे पढ़े - भोजपुरी सिनेमा : रानी चटर्जी अपनी अदाओ से तहलका मचाने आ रही है एक नए अवतार में , दिवानो जरा संभल के
No comments:
Post a Comment