Sunday, 29 April 2018

सोनम कपूर की शादी को लेकर अनिल कपूर ने किया बड़ा खुलासा जाने कब होगी शादी और कौन होगा दूल्हा ?

अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी बेटी सोनम कपूर की शादी की अफवाहों पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन कहा कि लोगों को सही वक्त पर सभी जानकारी मिल जाएगी.

सोनम कपूर एक इवेंट के दौरान 

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की शादी की चर्चा इन दिनों जोरों पर हैं. खबरों के मुताबिक, आगामी 8 मई को वह अपने बॉयफ्रेंड और दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ मुंबई में सात फेरे लेने जा रही हैं. हालांकि, कपूर परिवार की ओर से अब तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी बेटी सोनम कपूर की शादी की अफवाहों पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन कहा कि लोगों को सही वक्त पर सभी जानकारी मिल जाएगी. ऐसी खबरें हैं कि सोनम की अगले महीने आनंद आहूजा से शादी होने वाली है.

यह भी पढ़े - भोजपुरी सिनेमा : रानी चटर्जी अपनी अदाओ से तहलका मचाने आ रही है एक नए अवतार में , दिवानो जरा संभल के

सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें देखी जा रही हैं, जिनमें अनिल कपूर का बंगला सजा हुआ है और वह अपनी पत्नी सुनीता के साथ तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. इस बारे में पूछे जाने पर अनिल कपूर ने कहा, 'जबसे हमने अपना करियर शुरू किया, मीडिया हमेशा मेरे और मेरे परिवार के साथ रहा है. हम हर बात सही वक्त पर साझा करेंगे. आप सब को जल्दी ही जानकारी मिलेगी. हम इन बातों को नहीं छुपाएंगे.' 

सोनम कपूर आनंद आहूजा के साथ 

आनंद आहूजा एक बिजनेसमैन हैं और भारत की पहली मल्टी ब्रांड स्नीकर कंपनी की स्थापना करने का श्रेय उन्हीं को जाता है. अनिल की अगली फिल्म रेस-3 है जिसमें वह सलमान खान के साथ दिखेंगे. उन्होंने कहा कि सलमान के साथ उनके अच्छे संबंध हैं.

OFFER: flipkart app download करे और पाए आज 50% तक की छुट हर आर्डर पर DOWNLOAD APP Click here

आगे पढ़े - Video Viral: लद्दाख में मोटर साइकिल चलाते सलमान खान इस हीरोइन  के साथ नज़र आ रहें है देखे विडियो

नोट -फटा फट खबरें पढ़ने के लिए  फेसबुक पेज को लाइक करना  तथा ट्विटर पर  follow करना न भूले .......

No comments:

Featured post

भोजपुरी सिनेमा : रानी चटर्जी अपनी अदाओ से तहलका मचाने आ रही है एक नए अवतार में , दिवानो जरा संभल के

सिने स्‍क्रीन पर अपनी अदाकारी से सबको घायल करने वाली क्‍वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी अब सिंगर बनने चली हैं. रानी का कहना है कि अभिनय तक तो ठी...