Sunday, 20 August 2017

HOT & Sexy लुक में दिखीं TV की 'नागिन', कराया New Photo shoot


टीवी शो नागिन फेम फेम मौनी रॉय ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है।


  मुंबई .टीवी शो नागिन फेम फेम मौनी रॉय ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है। जिसकी फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं इनमें उन्होंने ब्लैक टॉप एंड सिल्वर हाई स्लिट स्कर्ट पहना हुआ है। नो डाउट इस फोटोशूट में वो काफी गॉर्जियस लुक में नजर आ रही हैं। जल्द अक्षय की फिल्म में नजर आएंगी मौनी...




  • मौनी जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।
  • वो अक्षय कुमार के साथ अपकमिंग फिल्म 'गोल्ड' में नजर आने वाली हैं।
  • इस फिल्म की शूटिंग की कुछ फोटोज भी सामने आ चुकी हैं।
  • बता दें, मौनी हाल ही में जी एंटरटेनमेंट अवॉर्ड 2017 पहुंची थीं। जहां वो काफी बोल्ड अवतार में नजर आई थीं।
अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी,अब कपिल शर्मा के साथ आ रही फिल्म

 अब अनिल कपूर नहीं, ये एक्टर करेगा ऐश्वर्या के साथ रोमांस !

80Kg वजन घटाने के बाद सनी लियोनी को डांस सिखाने पहुंचे गणेश आचार्य

No comments:

Featured post

भोजपुरी सिनेमा : रानी चटर्जी अपनी अदाओ से तहलका मचाने आ रही है एक नए अवतार में , दिवानो जरा संभल के

सिने स्‍क्रीन पर अपनी अदाकारी से सबको घायल करने वाली क्‍वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी अब सिंगर बनने चली हैं. रानी का कहना है कि अभिनय तक तो ठी...