80Kg वजन घटाने के बाद सनी लियोनी को डांस सिखाने पहुंचे गणेश आचार्य
मुंबई. संजय दत्त की कमबैक फिल्म 'भूमि' में जल्द सनी लियोनी का आइटम सॉन्ग देखने को मिलेगा। हाल ही सॉन्ग की शूटिंग की बिहाइंड द सीन्स फोटोज सामने आई हैं जिसमें सनी बैक स्टेज डांसर्स के साथ परफॉर्म करती नजर आ रही हैं।गणेश आचार्य सिखा रहे डांस..आगे देखे
- सनी का ये आइटम नंबर गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है।
- हाल ही में उन्हें शूटिंग सेट पर देखा गया। जहां वो सनी को गाइड करते नजर आए।
- बता दें, गणेश इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेश को लेकर भी सुर्खियों में हैं। 200किलो के गणेश ने करीब 80Kg वजन कम किया है।
- हाल ही में उन्हें शूटिंग सेट पर देखा गया। जहां वो सनी को गाइड करते नजर आए।
- बता दें, गणेश इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेश को लेकर भी सुर्खियों में हैं। 200किलो के गणेश ने करीब 80Kg वजन कम किया है।
No comments:
Post a Comment