Sunday, 13 August 2017

Ganesh Acharya, who came to teach dance to Sunny Leoni after losing weight 80kg

80Kg वजन घटाने के बाद सनी लियोनी को डांस सिखाने पहुंचे गणेश आचार्य



मुंबई. संजय दत्त की कमबैक फिल्म 'भूमि' में जल्द सनी लियोनी का आइटम सॉन्ग देखने को मिलेगा। हाल ही सॉन्ग की शूटिंग की बिहाइंड द सीन्स फोटोज सामने आई हैं जिसमें सनी बैक स्टेज डांसर्स के साथ परफॉर्म करती नजर आ रही हैंगणेश आचार्य सिखा रहे डांस..आगे देखे 

- सनी का ये आइटम नंबर गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। 
- हाल ही में उन्हें शूटिंग सेट पर देखा गया। जहां वो सनी को गाइड करते नजर आए। 
- बता दें, गणेश इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेश को लेकर भी सुर्खियों में हैं। 200किलो के गणेश ने करीब 80Kg वजन कम किया है। 

No comments:

Featured post

भोजपुरी सिनेमा : रानी चटर्जी अपनी अदाओ से तहलका मचाने आ रही है एक नए अवतार में , दिवानो जरा संभल के

सिने स्‍क्रीन पर अपनी अदाकारी से सबको घायल करने वाली क्‍वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी अब सिंगर बनने चली हैं. रानी का कहना है कि अभिनय तक तो ठी...