बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में रिलीज़ हुई हैं - सैफ अली खान की कालाकांदी, अनुराग कश्यप की मुक्काबाज़ और विक्रम भट्ट की 1921। और तीनों फिल्मों को सलमान खान की टाईगर ज़िंदा है खा गई।
दिलचस्प ये है कि इन तीनों में भी सबसे कम कमाई है सैफ अली खान स्टारर कालाकांदी। वहीं 1921 इस रेस में सबसे आगे चल रही है और मुक्काबाज़ दूसरे नंबर पर।
जहां, 1921 ने शुक्रवार को 1.5 करोड़ से शुरूआत की वहीं शनिवार को फिल्म ने सवा दो करोड़ की कमाई की। जबकि टाईगर ज़िंदा है ने शुक्रवार को 1.5 करोड़ की कमाई की थी।
मुक्काबाज़ ने 75 लाख की ओपनिंग की थी तो सैफ अली खान की कालाकांदी ने 1 करोड़ की। शनिवार को मुक्काबाज़ ने 1.5 करोड़ की कमाई की और कालाकांदी ने 95 लाख की।
वहीं सलमान खान की टाईगर ज़िंदा है ने शनिवार को लगभग 2.5 करोड़ की कमाई कर डाली। इस लिहाज़ से देखा जाए तो 2018 की शुरूआत भी 2017 की ही तरह, फ्लॉप फिल्मों से हो चुकी है।
बॉक्स ऑफिस का हाल
साल 2017, फिल्मों के लिहाज़ से भले ही अच्छा रहा हो लेकिन बॉक्स ऑफिस के लिहाज़ से काफी ठंडा था। सलमान खान और शाहरूख खान जैसे दिग्गज भी बॉक्स ऑफिस पर फेल हुए।
हालांकि माना गया कि साल का अंत होते होते तक में अजय देवगन की गोलमाल अगेन, वरूण धवन की जुड़वा 2 और सलमान खान की टाईगर ज़िंदा है ने बॉक्स ऑफिस की इज़्जत बचा ली।
फ्लॉप फिल्मों की भरमार
2017 में कुल 286 फिल्में रिलीज़ हुई थीं जिनमें से 257 फिल्में फ्लॉप थीं। सुभाष घई ने ये भी सुझाव दिया कि लेखकों को, फिल्म क्रिटिक्स को इस पर रिसर्च करनी चाहिए कि आखिर दर्शकों ने इतनी फिल्मों को क्यों नकारा?
बॉक्स ऑफिस का कमाल
इस लिस्ट में बाहुबली को 2017 का बॉक्स ऑफिस चमत्कार कहा गया है। फिल्म ने जहां 2000 करोड़ की कमाई की वहीं फिल्म की हिंदी डबिंग तक ने 501 करोड़ की कमाई की
सुपर डुपर हिट
300 करोड़ के साथ केवल एक फिल्म AAA की श्रेणी में आ पाई। सलमान खान की टाईगर ज़िंदा है।
सुपरहिट
अजय देवगन की गोलमाल अगेन AA श्रेणी की इकलौती फिल्म बनी। गोलमाल अगेन, अजय देवगन के करियर की पहली 200 करोड़ी फिल्म है।
हिट
A1 यानि कि हिट की श्रेणी में दो फिल्में रहीं - बदरीनाथ की दुलहनिया और सीक्रेट सुपरस्टार
सेमी हिट
जॉली एलएलबी 2, हिंदी मीडियम, टॉयलेट एक प्रेम कथा, जुड़वा 2, फुकरे रिटर्न्स और फास्ट एंड फ्यूरियस 8, A श्रेणी यानि कि सेमी हिट रहीं।
BB - ओवरफ्लो
इन फिल्मों ने अपना बजट निकाला और प्लस में रहीं - द गाज़ी अटैक, बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान, न्यूटन, थोर
BB से 1 की प्लस फिल्में
लिपस्टिक अंडर माय बुरखा, इत्तेफाक, तुम्हारी सुलु, एनाबेल, किंग्समैन एवरेज फिल्में रहीं। जो अपने बजट से थोड़ा ज़्यादा कमा पाई
B1 - एवरेज
इस रिपोर्ट के मुताबिक रईस, मॉम, मुबारकां, लोगन, स्पाईडरमैन, इस साल की एवरेज फिल्मों में शामिल रहीं।
B श्रेणी की फिल्में
सचिन इस श्रेणी की इकलौती फिल्म रही जो बस किसी तरह अपना बजट निकाल पाईं। बाकी सारी फिल्में फ्लॉप रहीं।
90 प्रतिशत फिल्में फ्लॉप
इस रिपोर्ट के मुताबिक 2017 की 90 प्रतिशत फिल्में फ्लॉप थीं। जो कि अच्छा संकेत नहीं है। उम्मीद है कि 2018 बॉलीवुड के लिए अच्छा साल साबित हो।