Sunday, 28 January 2018

शाहरुख़ के रोमांस से कैटरीना के डांस तक, जाने भारत में यहां पर शूट होती हैं बॉलीवुड की फिल्में और गाने

बॉलीवुड में सबसे ज़्यादा भारतीय लोकेशन पर ही फिल्में फिल्माई जाती हैं. आज यहां आपको भारत की ऐसी ही जगहों से मिलवा रहे हैं. जहाँ पर सबसे ज़्यादा बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग होती है.

शाहरुख़ खान एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान
शाहरुख़ खान एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान 

नई दिल्ली: बॉलीवुड की फिल्में देखकर आपको हमेशा यही लगता होगा कि वो विदेशों में महंगी-महंगी जगहों पर शूट होती है. लाखों का खर्च कर एक-एक सीन और गानों को फिल्माया जाता है. लेकिन आपको बता दें कि बॉलीवुड में सबसे ज़्यादा भारतीय लोकेशन पर ही फिल्में फिल्माई जाती हैं. आज यहां आपको भारत की ऐसी ही जगहों से मिलवा  ...आगे पढ़े >>>>



नोट -कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और पढ़े लेटेस्ट  बॉलीवुड की खबरे सबसे पहले.......

Saturday, 27 January 2018

Box Office : PADMAVAAT ने दूसरे दिन की बम्पर कमाई, तोड़ दिये अब तक के सारे रिकॉर्ड

फिल्म 'पद्मावत' की  करणी सेना के विरोध के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर  जबरदस्त कमाई देखने को मिल रही है. रणवीर सिंह ने शानदार निगेटिव रोल करके प्रशंसकों का दिल जीता.


Padmaavat Box Office Collection Day 2

 नई दिल्ली: फिल्म 'पद्मावत' का जितना विरोध किया जा रहा था, अब बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की संख्या उतनी ही ज्यादा देखने को मिल रही है. रणवीर सिंह के निगेटिव रोल ने प्रशंसकों का दिल जीता. जबकि दीपिका पादुकोण फिल्म का अक्ट्रैक्शन रहीं हैं. पहले दिन शानदार रिस्पॉन्स मिलने के बाद...आगे पढ़े >>>


नोट -कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और पढ़े लेटेस्ट  बॉलीवुड की खबरे सबसे पहले.......

Monday, 15 January 2018

BOX OFFICE पर तीन फिल्मों ने मचाया महाकोहराम लेकिन सबकी कमाई खा गया टाईगर


बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में रिलीज़ हुई हैं - सैफ अली खान की कालाकांदी, अनुराग कश्यप की मुक्काबाज़ और विक्रम भट्ट की 1921। और तीनों फिल्मों को सलमान खान की टाईगर ज़िंदा है खा गई। 

दिलचस्प ये है कि इन तीनों में भी सबसे कम कमाई है सैफ अली खान स्टारर कालाकांदी। वहीं 1921 इस रेस में सबसे आगे चल रही है और मुक्काबाज़ दूसरे नंबर पर।
जहां, 1921 ने शुक्रवार को 1.5 करोड़ से शुरूआत की वहीं शनिवार को फिल्म ने सवा दो करोड़ की कमाई की। जबकि टाईगर ज़िंदा है ने शुक्रवार को 1.5 करोड़ की कमाई की थी।

मुक्काबाज़ ने 75 लाख की ओपनिंग की थी तो सैफ अली खान की कालाकांदी ने 1 करोड़ की। शनिवार को मुक्काबाज़ ने 1.5 करोड़ की कमाई की और कालाकांदी ने 95 लाख की। 
वहीं सलमान खान की टाईगर ज़िंदा है ने शनिवार को लगभग 2.5 करोड़ की कमाई कर डाली। इस लिहाज़ से देखा जाए तो 2018 की शुरूआत भी 2017 की ही तरह, फ्लॉप फिल्मों से हो चुकी है।

बॉक्स ऑफिस का हाल

साल 2017, फिल्मों के लिहाज़ से भले ही अच्छा रहा हो लेकिन बॉक्स ऑफिस के लिहाज़ से काफी ठंडा था। सलमान खान और शाहरूख खान जैसे दिग्गज भी बॉक्स ऑफिस पर फेल हुए।
हालांकि माना गया कि साल का अंत होते होते तक में अजय देवगन की गोलमाल अगेन, वरूण धवन की जुड़वा 2 और सलमान खान की टाईगर ज़िंदा है ने बॉक्स ऑफिस की इज़्जत बचा ली।

फ्लॉप फिल्मों की भरमार

2017 में कुल 286 फिल्में रिलीज़ हुई थीं जिनमें से 257 फिल्में फ्लॉप थीं। सुभाष घई ने ये भी सुझाव दिया कि लेखकों को, फिल्म क्रिटिक्स को इस पर रिसर्च करनी चाहिए कि आखिर दर्शकों ने इतनी फिल्मों को क्यों नकारा?

बॉक्स ऑफिस का कमाल

इस लिस्ट में बाहुबली को 2017 का बॉक्स ऑफिस चमत्कार कहा गया है। फिल्म ने जहां 2000 करोड़ की कमाई की वहीं फिल्म की हिंदी डबिंग तक ने 501 करोड़ की कमाई की

सुपर डुपर हिट

300 करोड़ के साथ केवल एक फिल्म AAA की श्रेणी में आ पाई। सलमान खान की टाईगर ज़िंदा है।

सुपरहिट

अजय देवगन की गोलमाल अगेन AA श्रेणी की इकलौती फिल्म बनी। गोलमाल अगेन, अजय देवगन के करियर की पहली 200 करोड़ी फिल्म है।

हिट

A1 यानि कि हिट की श्रेणी में दो फिल्में रहीं - बदरीनाथ की दुलहनिया और सीक्रेट सुपरस्टार

सेमी हिट

जॉली एलएलबी 2, हिंदी मीडियम, टॉयलेट एक प्रेम कथा, जुड़वा 2, फुकरे रिटर्न्स और फास्ट एंड फ्यूरियस 8, A श्रेणी यानि कि सेमी हिट रहीं।

BB - ओवरफ्लो

इन फिल्मों ने अपना बजट निकाला और प्लस में रहीं - द गाज़ी अटैक, बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान, न्यूटन, थोर

BB से 1 की प्लस फिल्में

लिपस्टिक अंडर माय बुरखा, इत्तेफाक, तुम्हारी सुलु, एनाबेल, किंग्समैन एवरेज फिल्में रहीं। जो अपने बजट से थोड़ा ज़्यादा कमा पाई

B1 - एवरेज

इस रिपोर्ट के मुताबिक रईस, मॉम, मुबारकां, लोगन, स्पाईडरमैन, इस साल की एवरेज फिल्मों में शामिल रहीं।

B श्रेणी की फिल्में

सचिन इस श्रेणी की इकलौती फिल्म रही जो बस किसी तरह अपना बजट निकाल पाईं। बाकी सारी फिल्में फ्लॉप रहीं।

90 प्रतिशत फिल्में फ्लॉप

इस रिपोर्ट के मुताबिक 2017 की 90 प्रतिशत फिल्में फ्लॉप थीं। जो कि अच्छा संकेत नहीं है। उम्मीद है कि 2018 बॉलीवुड के लिए अच्छा साल साबित हो।

Sunday, 14 January 2018

अनुष्का शर्मा की डरावनी फिल्म पारी 3 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर होगी रिलीज़




मुंबई। संजय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावत के 25 जनवरी पर आने से बॉक्स ऑफ़िस पर जैसे घमासान मच गया है। नफ़ा-नुक़सान का आंकलन करते हुए निर्माता अपनी फ़िल्मों की रिलीज़ आगे-पीछे कर रहे हैं। अनुष्का शर्मा की परी पर भी इसका असर पड़ा है और फ़िल्म एक महीना आगे खिसका दी गयी है। 

विराट कोहली के साथ शादी करके हाल ही में लौटीं अनुष्का शर्मा आते ही काम में जुट गयी हैं। आनंद एल राय की फ़िल्म ज़ीरो के साथ अनुष्का अपनी तीसरी होम प्रोडक्शन फ़िल्म परी की रिलीज़ पर भी काम कर रही हैं। ये फ़िल्म पहले 9 फरवरी को रिलीज़ होने वाली थी। अनुष्का ने ये तारीख़ बड़े सोच-विचारकर रखी थी, क्योंकि इस डेट पर कोई बड़ी फ़िल्म मुक़ाबले में नहीं थी। मगर, पद्मावत की रिलीज़ 25 जनवरी तय होने से अनुष्का की योजनाओं को ठेस लगी है, क्योंकि पद्मावत से बचने के लिए कई फ़िल्मों के लाइन-अप्स डगमगा गये हैं।



25 तारीख़ को पहले सिर्फ़ पैड मैन और अय्यारी रिलीज़ हो रही थीं। अक्षय कुमार की पैड मैन को आर बाल्की ने डायरेक्ट किया है, वहीं अय्यारी के निर्देशक नीरज पांडे हैं। इस फ़िल्म में मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल्स में हैं। गणतंत्र दिवस जैसे मौक़ों पर दो बड़ी फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर समायोजित हो जाती हैं, मगर एक और बड़ी फ़िल्म आ जाए, तो बिज़नेस के लिए स्थिति चुनौतीपूर्ण हो जाती है। ऐसे में पद्मावत के आते ही सबसे पहले अय्यारी ने जगह छोड़ी। निर्माताओं का मानना था कि दो बड़ी फ़िल्मों के साथ प्रतिस्पर्द्धा करने कुछ हासिल नहीं होने वाला। लिहाज़ा अय्यारी को वे 9 फरवरी की तारीख़ पर ले गये।
अय्यारी के सामने परी को टिकना थोड़ा मुश्किल होता, लिहाज़ा एक समझदार निर्माता की तरह अनुष्का ने अपनी फ़िल्म की रिलीज़ एक महीना आगे खिसका दी। परी अब 2 मार्च को होली के मौक़े पर रिलीज़ होगी, यानि जब देश में गुलाल उड़ेगा, तब परी लोगों के चेहरे का रंग उड़ाएगी, क्योंकि ये साइकॉलॉजिकल थ्रिलर फ़िल्म है, जिसमें हॉरर का ज़बर्दस्त तड़का है। अनुष्का ने टीज़र शेयर करते हुए लिखा है- दोस्तों मधुर स्वपनों में खो जाइए।
प्रोसित रॉय निर्देशित परी में अनुष्का के साथ बंगाली सिनेमा के जाने-माने एक्टर परमब्रत चैटर्जी लीड रोल में हैं। बताते चलें कि पश्चिम बंगाल के 24 परगना में पिछले साल फ़िल्म की शूटिंग के दौरान एक टेक्नीशियन की मौत हो गयी थी, जिसकी वजह से शूटिंग कुछ वक़्त के लिए रोक दी गयी थी। क्रिकेटर विराट कोहली से शादी के बाद अनुष्का की ये पहली रिलीज़ होगी।

Featured post

भोजपुरी सिनेमा : रानी चटर्जी अपनी अदाओ से तहलका मचाने आ रही है एक नए अवतार में , दिवानो जरा संभल के

सिने स्‍क्रीन पर अपनी अदाकारी से सबको घायल करने वाली क्‍वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी अब सिंगर बनने चली हैं. रानी का कहना है कि अभिनय तक तो ठी...