Monday, 16 July 2018

संजय दत्त की आने वाली इस फिल्म के गाने ने मचाया धमाल अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले ? देखे

साहब बीवी और गैंगस्टर 3  फिल्म का पहला गाना रिलीज हो चुका है. गैंगस्टर लुक में नजर आ रहे संजय दत्त लोगों को गोली-बंदूक से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं
.


नई दिल्ली: सीक्वल फिल्म 'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' (Saheb Biwi Aur Gangster 3) फिल्म का पहला गाना रिलीज हो चुका है. 'संजू' फिल्म से संजय दत्त को मिली हाइप के बाद अब उनके पेटनेम 'बाबा..' से बना इस फिल्म का थीम सॉन्ग काफी दमदार दिखाई दे रहा है. फिल्म का गाना 'बाबा इज बैक... आया तेरा बाप...' लिरिक्स काफी जबरदस्त मालूम पड़ रहा है. इस गाने की लिरिक्स काफी जबरदस्त है. इस गाने में रैपिंग भी किया गया है. गैंगस्टर लुक में नजर आ रहे संजय दत्त लोगों को गोली-बंदूक से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस गाने में उनका लुक बेहद ही दमदार दिखाई दे रहा है.

देखे गाना -




गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर यूजर्स को यह काफी पसंद आया. इससे गाने से पहले फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है. संजय दत्त की अगली फिल्म 'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' के ट्रेलर में संजय दत्त खलनायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं, और उनका लुक बहुत ही कमाल का है.

लंबे समय बाद संजय दत्त को इस अंदाज में देखा जाएगा. संजय दत्त लंबे समय बाद गैंगस्टर का किरदार निभाने जा रहे हैं. ट्रेलर के आखिर में दत्त कहते हैं, "जिंदगी का मजा हमने बहुत कम लिया है, अब वापस लौटा हूं जिदंगी भर का मजा लूंगा."

जिम्मी शेरगिल फिल्म में साहब की भूमिका में जच रहे हैं जबकि उनकी बीबी बनीं माही फिल्म में बोल्डनेस का तड़का लगाती दिखाई देंगी. ट्रेलर एक्शन और सिटीमार डायलॉग से भरा हुआ है. 'साहब बीवी और गैंगस्टर' सीरीज की यह तीसरी फिल्म 27 जुलाई को रिलीज होगी


नोट -फटा फट खबरें पढ़ने के लिए  फेसबुक पेज को लाइक करना  तथा ट्विटर पर  follow करना न भूले .......

Featured post

भोजपुरी सिनेमा : रानी चटर्जी अपनी अदाओ से तहलका मचाने आ रही है एक नए अवतार में , दिवानो जरा संभल के

सिने स्‍क्रीन पर अपनी अदाकारी से सबको घायल करने वाली क्‍वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी अब सिंगर बनने चली हैं. रानी का कहना है कि अभिनय तक तो ठी...