साउथ एशियन सिनेमा मैगजीन के फिल्म और फैशन क्रिटिक उमेर संधू ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रभास और अनुष्का शेट्टी की सगाई दिसबंर में होने जा रही है साउथ एशियन सिनेमा मैगजीन के फिल्म और फैशन क्रिटिक उमेर संधू ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रभास और अनुष्का शेट्टी की सगाई दिसबंर में होने जा रही है.
![]() |
अनुष्का शेट्टी और प्रभास |
नई दिल्ली: अनुष्का शेट्टी और प्रभास बाहुबली सीरीज में क्या आए, उन्होंने असल जिंदगी में भी एक-दूसरे को अपना बनाने की कसम खा ली. देवसेना और बाहुबली के उनके किरदार को भारत ही नहीं दुनियाभर में पसंद किया गया था. शायद इसी बात से इम्प्रेस होकर, अनुष्का शेट्टी और प्रभास ने असल जिंदगी में भी हमसफर बनने का फैसला ले लिया है. 'बाहुबली-द कनक्लूजन' की अपार सफलता के साथ प्रभास (37) और अनुष्का शेट्टी (35) की ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी. हालांकि, दोनों स्टार्स अपने रिलेशनशिप पर कुछ भी बोलने से बच रहे थे. अब खबरें आ रही हैं कि इस साल दिसंबर में दोनों शादी करने जा रहे हैं. साउथ एशियन सिनेमा मैगजीन के फिल्म और फैशन क्रिटिक उमेर संधू ने इस बात की पुष्टि की है प्रभास और अनुष्का शेट्टी की सगाई दिसबंर में होने जा रही है. हालांकि, अब तक जोड़ी की ओर से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है.
उमेर ने दो ट्विट करते हुए अनुष्का और प्रभास की रिलेशनशिप का खुलासा किया. दूसरे ट्विट में उमेर ने लिखा कि जोड़ी के एक क्लोज फ्रेंड ने इनके रिलेशनशिप और सगाई की खबर की पुष्टि की है.
Breaking News for #Baahubali Fans ! #Prabhas & #AnushkaShetty will get engaged this December ! They are officially in Relationship Now. 😍 pic.twitter.com/Q8AaisOzVc— Umair Sandhu (@sandhumerry) October 3, 2017
'बाहुबली' से पहले बिल्ला (2009) और मिर्जी (2013) में स्क्रीन शेयर कर चुके प्रभास-अनुष्का ने कभी अपने रिलेशनशिप का खुलासा नहीं किया. दोनों कम ही मौकों पर साथ दिखाई देते है. हाल ही में 'बाहुबली' की पूरी टीम यानी प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दुग्गाबाती को रवीना टंडन के साथ पार्टी करते हुए देखा गया था.
पहले ऐसी खबरें आई थी कि प्रभास के घरवालों ने उनकी शादी किसी बिजनेसमैन की बेटी से तय कर दी है. लेकिन अब लगता है कि अनुष्का ही उनकी लाइफ पार्टनर होंगी. मामूल हो कि 'बाहुबली' की शूटिंग के दौरान प्रभास को लगभग 6000 मैरिज प्रपोजल मिले थे. लेकिन इस फ्रेंचाइजी को अपने 5 साल देने की वजह से प्रभास ने शादी नहीं की.
रिपोट्स में यह भी कहा गया कि प्रभास ने 'बाहुबली' शूटिंग के दौरान न खुद शादी की और न हीं अनुष्का शेट्टी को दुल्हन बनने दिया. दरअसल, 'बाहुबली' से पहले अनुष्का की शादी होने वाली थी. प्रभास ने अनुष्का की शादी इसलिए रुकवाई थी क्योंकि वो चाहते थे कि उनकी तरह अनुष्का भी 'बाहुबली' पर ध्यान दें.
नोट -फटा फट खबरें पढ़ने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करना तथा ट्विटर पर follow करना न भूले .......
No comments:
Post a Comment