Friday, 20 October 2017

बॉलीवुड में अभिनेत्रियों का यौन शोषण ? - प्रियंका चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

बॉलीवुड की सुपरस्टार और पूर्व विश्व सुंदरी प्रियंका चोपड़ा ने भी बॉलीवुड के भीतर यौन शोषण के संकेत दिए हैं. 



 नई दिल्लीः हॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर हार्वी वाइनस्टीन के कई अभिनेत्रियों से यौन शोषण के हंगामे के बीच अब बॉलीवुड की सुपरस्टार  
और पूर्व विश्व सुंदरी प्रियंका चोपड़ा ने भी बॉलीवुड के भीतर यौन शोषण के संकेत दिए हैं

 मैरी क्लेयर पावर ट्रिप संवाद के दौरान हॉलीवुड में कदम रख चुकी बॉलीवुड की इस सुपरस्टार ने सिनेमा में हार्वी वाइनस्टीन की भूमिका का जिक्र छेड़ते हुए कहा कि ये सिर्फ सेक्स की बात नहीं है, बल्कि ये पावर का मामला है और ये एक हकीकत है.

 उन्होंने ये भी कहा कि ये बात सिर्फ हार्वी वाइनस्टीन तक सीमित नहीं है, बल्कि हॉलीवुड में इनके जैसे अनेक हैं और ऐसी चीज़ें हर जगह होती हैं. अभिनेत्री ने सीधे तौर पर बॉलीवुड का जिक्र तो नहीं किया, साफ इशारा किया कि हार्वी वाइनस्टीन सिर्फ हॉलीवुड में नहीं हैं, बल्कि ऐसे लोग बॉलीवुड में भी हैं.

 जब उनसे हार्वी वाइंस्टीन को लेकर सवाल किया गया तो प्रियंका ने कहा, मैं यहां हार्वी वाइंस्टीन के बारे में नहीं सोच रही. मैं ये भी नहीं समझ रही है कि हॉलीवुड में सिर्फ हार्वी वाइंस्टीन हैं. ऐसे कई मर्द हैं, और सिर्फ ऐसे भारत में ही नहीं, बल्कि हर जगह हैं.

 प्रियंका इन दिनों अमेरिकी टेलीविजन शो क्वांटिको की शूटिंग कर रही हैं. उन्होंने कहा, हमारे काम में, अगर आप किसी के जज्बात को नहीं ठेस पहुंचाते हैं. तब आपको धमकी दी जाएगी कि आपको काम नहीं मिल सकता और ये पुरुष एक साथ हो जाएंगे. आप महिला हैं और खुद को अकेली महसूस करेंगीं




 आपको बता दें कि इन दिनों हॉलीवुड में हार्वी वाइंस्टीन के सेक्स स्कैंडल की चर्चा जोरों पर हैं. कई अभिनेत्रियों और महिलाओं ने उन पर यौन शोषण और बलात्कार के आरोप लगाए हैं.

 खास बात ये है कि कॉस्टिंग काउच और काम के बदले सेक्स जैसे मुद्दों पर ये पहली खुली बहस नहीं हैं. पहले भी कई मामले सुर्ख़ियों में आए हैं. बॉलीवुड के कई सेक्स स्कैंडल को लेकर हंगामा मच चुका है

यह भी पढ़े- शाहरुख की बेटी ब्लू स्विमसूट में आईं नजर, सामने आई हॉट फोटो

नोट -कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और पढ़े लेटेस्ट  बॉलीवुड की खबरे सबसे पहले. फेस


Sunday, 8 October 2017

करवा चौथ पर पति ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर, तो बोल पड़ीं शिल्पा शेट्टी- आप ही मेरी दुनिया हैं

करवा चौथ पर पति ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर, तो बोल पड़ीं शिल्पा शेट्टी- आप ही मेरी दुनिया हैं

बॉलीवुड सितारे करवा चौथ का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. यहां हम आपको अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के करवा चौथ सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं.


कुछ इस अंदाज में शिल्पा ने पति राज कुंद्रा के साथ करवा चौथ सेलिब्रेट किया.



खुद राज ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. राज ने इस तस्वीर के साथ लिखा- चांद छुपा आईफोन में... चांद की क्या जरूरत जब मैं एक स्टार को देख सकता हूं. #karvachauth #love #forever #mygirl #wife


 

कल शिल्पा ने अभिनेता अनिल कपूर के यहां ये त्यौहार मनाया.



 यहां पर शिल्पा पति के साथ पूजा का सारा सामान भी लेकर पहुंची थीं.......



सोशल मीडिया पर श्रीदेवी के साथ शिल्पा की ये तस्वीर देखने को मिली. 

श्रीदेवी सहित कई बड़ी अभिनेत्रियों ने साथ में ये त्यौहार सेलिब्रेट किया.

यह भी पढ़े-ऋतिक ने किया बड़ा खुलासा, आधी रात को मेरे कमरे में आईं थी कंगना......

आगे पढ़ें-शाहरुख की बेटी ब्लू स्विमसूट में आईं नजर, सामने आई फोटो

Saturday, 7 October 2017

ऋतिक ने किया बड़ा खुलासा, आधी रात को मेरे कमरे में आईं थी कंगना......

ऋतिक ने किया बड़ा खुलासा, आधी रात को मेरे कमरे में आईं थी कंगना

सुपरहीरो ऋतिक रोशन ने न्यूज चैनल 'रिपब्लिक' पर एंकर अर्नब गोस्वामी से कंगना पर खुलकर बात की है। ऋतिक ने साफ कहा कि उनका कंगना से किसी भी तरह का कोई रिश्ता नहीं रहा है।
 
अर्नब ने ऋतिक पर पहला सवाल दागते हुए पूछा कि कंगना ने आरोप लगाया है कि 'आपने उन्हें पेरिस में प्रपोज किया और कुछ प्राइवेट फोटो भी लीक किए।

यह भी पढ़ें- दोबारा प्रेग्नेंट है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस.....

 इस पर ऋतिक ने इस सवाल का बहुत धैर्य से जवाब दिया कि 'अब बस बहुत हो गया और मुझे इस पर ना बोलने की सलाह दी गई है, मैं इस पर बात करने के लिए सहज नहीं हूं, मैं बस अब करुंगा ना कि कहूंगा।'
ऋतिक ने बताया कि 'वे कंगना से पहली बार फिल्म 'काइट्स' की शूटिंग के दौरान 2008 और 2009 में मिले थे और उस वक्त हम एक दोस्त की तरह थे।' कंगना ने कहा कि वे मुझसे प्रेरित हैं।'

 यह भी पढ़ें- शाहरुख की बेटी ब्लू स्विमसूट में आईं नजर, सामने आई फोटो......

ऋतिक ने अर्नब को बताया कि कंगना से उनका कोई रिलेशन नहीं है। ऋतिक ने कहा कि 'कंगना को फिल्म 'क्रिस 3' के सेट पर कुछ गलतफहमियां हुई है जिसके कारण वो मुझ पर आरोप लगा रही हैं।' उन्होंने आगे बताया कि कंगना उन्हें वे अपनी ट्रेनिंग की वीडियो भेजा करती थी जिसका वे हमेशा फीडबैक दिया करते थे।

ऋतिक ने अपनी बेगुनाही का सबूत देते हुए कहा जॉर्डन में फिल्म 'क्रिस 3' की 'रैप पार्टी' के दौरान कंगना ने उनसे पूछा कि फिल्म के बाद वो उनकी लाइफ में कहा तक रहेंगी। लेकिन ऋतिक ने कंगना को ये जवाब दिया कि 'वे बहुत थके हुए हैं और सुबह बात करेंगे।'

यह भी पढ़ें- HOT & Sexy लुक में दिखीं TV की 'नागिन', कराया New Photo shoot
 
ऋतिक ने आगे बताया कि 'कंगना आधी रात को उनके कमरे के पास आई और दरवाजा खटखटाया लेकिन ऋतिक ने अपने असिस्टेंट को बुलाकर कंगना को वापस भेजने को कहा।' इसके बाद सुबह कंगना की बहन रंगोली आई और कंगना की तरफ से माफी मांगी। उन्होंने आगे बताया कि 'जब तक फिल्म 'क्रिस 3' की शूटिंग खत्म नहीं हो गई उन्होंने कंगना से कोई बात नहीं की।'

कंगना से अकेले मिलने के सवाल पर ऋतिक ने बहुत जोर देकर कहा कि 'वे अभी तक भी कंगना से अकेले में नहीं मिले हैं।' लेकिन मैंने सुना कि कंगना ने मुझपर पेरिस में प्रपोज करने के आरोप लगा रही हैं तो इसके बाद से मैंने सोचा कि वे दोनों बहने जरूर कुछ झूठ फैला रही हैं।'

लेकिन अर्नब ने ऋतिक पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि 'जब ये प्रपोज वाली बातें फैली तो उस वक्त आपने इस पर कोई रिएक्ट क्यों नहीं किया।' इस पर ऋतिक ने कहा कि 'उस वक्त मैंने वो सब किया जो किया जा सकता था लेकिन उन्होंने और जगह भी ये बातें फैला दी। लेकिन कंगना ने मुझसे सीधे तौर पर ऐसी कोई बातें नहीं की।' 

आगे पढ़ें- अब अनिल कपूर नहीं, ये एक्टर करेगा ऐश्वर्या के साथ रोमांस !

Thursday, 5 October 2017

समांथा से पहले इनसे था नागार्जुन के बेटे का अफेयर, शादी तक पहुंच गई थी बात


साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और एक्ट्रेस समांथा रुथ 6 अक्टूबर को शादी कर रहे हैं।

एक इवेंट में नागा चैतन्य के साथ उपस्तिथि श्रुति हासन।
मुंबई/हैदराबाद।साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और एक्ट्रेस समांथा रुथ 6 अक्टूबर को शादी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दो दिन चलने वाली इस शादी में तकरीबन 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे। शादी की रस्में गोवा के डब्ल्यू Hotel और वेगाटर बीच पर होंगी। बता दें कि समांथा से पहले नागा चैतन्य का अफेयर कमल हासन की बेटी श्रुति हासन से था। ऐसे मिले थे श्रुति और नागा चैतन्य...


यह भी पढ़ें- नागार्जुन के बेटे की शादी में होगा इतना खर्च, कपल मनाएगा 40 दिन हनीमून



 - रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रुति हासन और नागा चैतन्य एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक-दूसरे से 2013 में मिले थे। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे।

 - यहां तक कि 2013 के साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में भी दोनों की नजदीकियां साफतौर पर देखी गईं।

- एक लीडिंग पोर्टल के सोर्स के मुताबिक, दोनों का प्यार इतना गहरा था कि एक-दूसरे को देखे बिना नहीं रहते थे। यहां तक कि दोनों की शादी की खबरें भी मीडिया में आ गई थीं। 

नागार्जुन के बेटे की शादी में होगा इतना खर्च, कपल मनाएगा 40 दिन हनीमून

साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु की 6 अक्टूबर को होगी।

नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु साथ में ।
  साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु कई साल रिलशेनशिप में रहने के बाद अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की शादी 6 अक्टूबर को होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो दो दिन चलने वाली इस शादी में तकरीबन 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे। शादी की रस्में W Hotel, Vagator Beach, गोवा में होगी। शादी हिंदू और क्रिश्चियन दोनों ही धर्मों के रीति-रिवाज के मुताबिक होगी। शादी के गार्ड भी सामने आ चुका हैं। दोनों 40 दिन लंबे हनीमून पर जाएंगे...........

  शादी के बाद समांथा और नागा चैतन्य अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी करेंगे और उसके बाद 40 दिन लंबे हनीमून पर जाएंगे। खबरें तो यहां तक भी हैं कि दोनों का हनीमून 2 महीने का भी हो सकता है। हनीमून से लौटने के बाद समांथा शिवकार्तिकेयन की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। बता दें कि समांथा फिल्म 'राजू गरी गढ़ी 2' (13 अक्टूबर) में भी नजर आएंगी। इसमें उनके साथ ससुर नागार्जुन भी काम कर रहे हैं। यह 2015 में आई फिल्म का सीक्वल है।


यह भी पढ़ें- शाहरुख की बेटी ब्लू स्विमसूट में आईं नजर, सामने आई फोटो



8 साल से एक-दूसरे को कर रहे डेट
समांथा रुथ प्रभु ने सितंबर, 2016 में नागा चैतन्य के साथ अपनी रिलेशनशिप कबूल की। वैसे, ये कपल पिछले 8 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहा था। एक इंटरव्यू में समांथा ने कहा था- फिल्म इंडस्ट्री में नागा उनके पहले दोस्त बने और तब से अब तक वो उनके सबसे बेस्ट फ्रेंड बन चुके हैं।

जनवरी में की थी सगाई
दोनों ने इसी साल जनवरी में सगाई की थी। दोनों की इंगेजमेंट सेरेमनी की सबसे खास बात यह रही कि इन्होंने 7 साल पहले आई अपनी ही फिल्म 'ये माया चेसवे' की स्टाइल में एक-दूसरे को इंगेजमेंट रिंग पहनाई थी। इस फिल्म में नागा ने कार्ति जबकि समांथा ने जेसी का रोल प्ले किया था। यह समांथा की डेब्यू फिल्म भी थी।

नागार्जुन के छोटे बेटे ने भी की थी सगाई
दिसंबर, 2016 में नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी और उनकी गर्लफ्रेंड श्रिया भूपल ने सगाई की थी। श्रिया भूपल हैदराबाद की फैशन डिजाइनर होने के साथ ही बिजनेस टाइकून जीवीके रेड्डी की ग्रैंड डॉटर भी हैं। बता दें कि नागार्जुन के बड़े बेटे नागा चैतन्य की मां लक्ष्मी दग्गुबती हैं। नागार्जुन ने 1990 में लक्ष्मी को तलाक देकर अमाला से शादी कर ली। नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अमाला के बेटे हैं

Wednesday, 4 October 2017

शाहरुख की बेटी ब्लू स्विमसूट में आईं नजर, सामने आई फोटो


सुहाना स्विमिंग पूल में पोज दे रही हैं और बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं।


मुंबई। शाहरुख खान की बेटी सुहाना का हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया गया है, जो इंटरनेट पर आजकल खूब वायरल हो रहा है। इस फोटो में सुहाना स्विमिंग पूल में पोज दे रही हैं। दरअसल, सुहाना की ये फोटो उनके फैन्स क्लब ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। इस दौरान सुहाना ब्लू कलर के स्विम सूट में हैं और बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं। सुहाना सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं...


 सुहाना खुद भी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है और अपनी डे टू डे की एक्टिविटीज शेयर करती रहती हैं। इन्हें सोशल इवेंट पर स्पॉट किया जाए या किसी मूवी स्क्रीनिंग पर, इनका स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस हर बार एडमायरिंग होता है। सुहाना के फैन्स उनकी बॉलीवुड डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, इस बारे में अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं है लेकिन एक इंटरव्यू में इनके पापा शाहरुख खान ने रिवील किया था, "सुहाना एक्ट्रेस बनना चाहती है, लेकिन मैं चाहता हूं कि वो कुछ भी करने से पहले अपनी एजुकेशन कम्प्लीट कर लें।" बता दें कि सुहाना अभी लंदन यूनिवर्सिटी में स्टडी कर रही हैं।

Featured post

भोजपुरी सिनेमा : रानी चटर्जी अपनी अदाओ से तहलका मचाने आ रही है एक नए अवतार में , दिवानो जरा संभल के

सिने स्‍क्रीन पर अपनी अदाकारी से सबको घायल करने वाली क्‍वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी अब सिंगर बनने चली हैं. रानी का कहना है कि अभिनय तक तो ठी...