Monday, 26 February 2018

आखिर खुल गया! श्रीदेवी जी के मौत का राज़ ? हार्ट अटैक से नहीं हुई थी उनकी मौत..

दुबई सरकार की ओर से जारी डेथ सर्टिफिकेट में साफ-साफ लिखा है कि श्रीदेवी की मौत की वजह एक्सीटल ड्राउनिंग यानी दुर्घटनावश डूबने से हुई है.

श्रीदेवी जी एक इवेंट में शिरकत करते हुए 


नई दिल्ली/मुंबई: श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट कह रही है कि श्रीदेवी के शरीर में शराब के अंश थे. बाथरूम में उन्हें चक्कर आया और वो बाथटब में गिर गईं. पर उनके करीबी लोगो का कहना है की श्रीदेवी जी शराब नहीं पीती थी.

श्रीदेवी की मौत के पीछे क्या कोई  राज है?

श्रीदेवी की मौत से जुड़े घटनाक्रम में तेजी से बदलाव आ रहे हैं और ये बदलाव कई सवाल भी खड़े कर रहे हैं.  पहले खबर आई की श्रीदेवी की मौत हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन अब कहा जा रहा है कि श्रीदेवी की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई.  उनके शरीर में शराब के अंश मिले हैं.

मेडिकल रिपोर्ट में क्या लिखा गया  है?

मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें चक्कर आया. चक्कर आने की वजह से उनका बैलेंस बिगड़ गया,  जिसकी वजह से वो बाथटब में गिर पड़ी. बाथटब पानी से भरा हुआ था, जिसमें डूबने से मौत हो गई.

दुबई सरकार की ओर से जारी डेथ सर्टिफिकेट में साफ-साफ लिखा है कि श्रीदेवी की मौत की वजह एक्सीडेंटल ड्राउनिंग यानी दुर्घटनावश डूबने से हुई है.

वाइन में अल्कोहल की मात्रा कितने फीसदी होती है?

जानकारी के लिए बता दें कि बीयर में अल्कोहल की मात्रा औसतन पांच फीसदी होती है, जबकि वाइन में ये औसतन 11.5 फीसदी होती है, जबकि लिकर में औसतन 37 फीसदी अल्कोहल होता है.

ज्यादा  वाइन पीने से क्या  होता है?

विशेषज्ञों के मुताबिक, बीयर के एक पाइंट और वाइन के एक मीडियम ग्लास में अल्कोहल का मात्रा एक जैसी होती है, यानी अगर तीन-चार मीडियम ग्लास वाइन पी ली जाए तो ठीक-ठाक नशा हो सकता है. मतलब इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि अगर श्रीदेवी बाथटब में चक्कर खाकर गिरी हैं तो उसके पीछे की बड़ी वजह वाइन का पीना हो सकता है.

डेड बॉडी बोलने  से खफा ऋषि कपूर 

पूरा बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन से सदमे में हैं। वहीं, श्रीदेवी को लेकर मीडिया ने जिस तरह से रिपोर्टिंग की है उसको लेकर ऋषि कपूर  भड़के हुए हैं। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा मीडिया कैसे श्रीदेवी को मौत के बाद बॉडी कह सकती है। ऋषि ने ट्वीट कर लिखा है, 'How has Sridevi all of a sudden become the “body”? All television channels reporting “the body will be brought to Mumbai in the night!” Suddenly your individuality gets lost and becomes a mere body??.



नोट -फटा फट खबरें पढ़ने के लिए  फेसबुक पेज को लाइक करना  तथा ट्विटर पर  follow करना न भूले .......

यह थी श्रीदेवी जी की आखरी इच्छा ? जो उनकी डेड बॉडी के मुंबई पहुचते ही की जायेगी पूरी

आज सोमवार को श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को दुबई से मुंबई लाया जा रहा  है।

श्री देवी जी एक इवेंट में 

मुंबई।
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से शनिवार रात दुबई में निधन हो गया। 54 साल की श्रीदेवी पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ वहां भांजे मोहित मारवाह की शादी में शरीक होने गई थीं। ऐसा कहा जा रहा है कि दोपहर तक उनके पार्थिव शरीर को दुबई से मुंबई लाया जा सकता है। मुंबई स्थित भाग्य बंगलो में उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं। 

विदाई में इस्तेमाल होने वाली हर चीज होगी सफेद...
- अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले स्थित पवनहंस मुक्तिधाम में किया जाएगा। बता दें कि उनकी आखिरी ख्वाहिश के मुताबिक, विदाई में इस्तेमाल होने वाली हर चीज सफेद रंग की होगी।
- श्रीदेवी को सफेद रंग बेहद पसंद था। वे अपने परिवार वालों और करीबियों से कहती थीं कि मेरे आखिरी वक्त में सबकुछ सफेद हो। यही वजह है कि उनकी अंतिम यात्रा में इस्तेमाल होने वाली हर चीज को सफेद रखा जा रहा है। घर के पर्दे सफेद रंग के कर दिए गए हैं। फूल भी सफेद मंगाए गए हैं।

भारत लाने में इसलिए हुई देरी?
- दुबई में विदेशी नागरिकों की स्वाभाविक मौत पर भी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने में एक-दो दिन लगते हैं।
- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही डेथ सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। यूएई में भारतीय एम्बेसडर नवदीप सूरी और दुबई में भारतीय कॉन्स्युलेट विपुल जरूरी कार्यवाही में जुटे है

- अभी तक श्रीदेवी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आई है। इस रिपोर्ट के आने के बाद ही डेथ सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। यूएई में भारतीय एम्बेसडर नवदीप सूरी और दुबई में भारतीय कॉन्स्युलेट विपुल जरूरी कार्यवाही में जुटे हैं।

मौत की क्या वजह हो सकती है?
- शुरुआती रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट बताया जा रहा है। परिवार के मुताबिक, श्रीदेवी को दिल की बीमारी नहीं थी। ऐसे में कॉस्मेटिक सर्जरी मौत से जोड़ी जा रही है। श्रीदेवी 29 सर्जरी करा चुकी थीं। एक में गड़बड़ी के बाद डाइट पिल्स और एंटी एजिंग दवाएं ले रही थीं। फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही बॉडी परिवार को सौंपी जाएगी। पोस्टमार्टम और अन्य रिपोर्ट में कुछ संदिग्ध मिला तो पार्थिव शरीर सौंपने में और वक्त लग सकता है

कब हुई थी उनकी मौत?
- श्रीदेवी की मौत शनिवार रात करीब 11 बजे होटल के अपने कमरे में हुई थी। बाथरूम में बेहोश होकर गिरने के बाद उन्हें दुबई के रशीद हॉस्पिटल ले लाया गया। जब श्रीदेवी को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले लाया गया, उससे पहले ही उनका निधन हो चुका था। 
- श्रीदेवी पति बोनी कपूर और बेटी खुशी के साथ दुबई के होटल (अमीरात टॉवर) में ठहरी थीं। 
- गल्फ न्यूज ने होटल के सूत्रों के हवाले से कहा कि इस बात का शक है कि रात को उन्हें बाथरूम में ही दिल का दौरा पड़ा और वो वहीं गिर गईं




नोट -फटा फट खबरें पढ़ने के लिए  फेसबुक पेज को लाइक करना  तथा ट्विटर पर  follow करना न भूले .......

Saturday, 24 February 2018

श्रीदेवी बॉलीवुड एक्ट्रेस अब नहीं रही ! हार्ट अटैक से दुबई में हुआ निधन

श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ दुबई में एक शादी में शरीक होने गई थीं।


बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी 

मुंबई/नई दिल्ली.
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से दुबई में निधन हो गया। 54 साल की अदाकारा अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ रविवार को दुबई में एक शादी में शरीक होने गई थीं। अचानक श्रीदेवी के निधन की खबर से बॉलीवुड जगत समेत उनके प्रशंसक समेत उनके प्रशंसक स्तब्ध हैं।

- जानकारी के मुताबिक, श्रीदेवी के मुंबई स्थित घर पर नजदीकी लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है, जहां वे उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर को ढांढस बंधा रहे हैं।

- बताया जा रहा है कि फिल्म 'धड़क' के शूटिंग शेड्यूल की वजह से जाह्नवी फैमिली के साथ दुबई नहीं जा सकी थीं।
- बीते रविवार को ही बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी छोटी बेटी खुशी और पति बोनी कपूर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखी गई थीं।

ट्विटर पर देने लगे श्रद्धांजलि

- बॉलीवुड ने श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट किया है, 'श्रीदेवी मैम के निधन की खबर सुनकर हैरान और परेशान हूं।'

- एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया है, 'मेरे पास शब्द नहीं हैं। श्रीदेवी को प्यार करने वाले हर शख्स के प्रति संवेदना। एक काला दिन। भगवान उनकी आत्मा शांति दें।'

- क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का ट्वीट है, 'श्रीदेवी जी के निधन की खबर सुनकर चौंक गया। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।'



'जूली'से किया था डेब्यू

- 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में जन्मीं श्रीदेवी ने 1975 में आई फिल्म 'जूली' से डेब्यू किया था। इसमें वे चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आई थीं। 

- 1983 में आई फिल्म 'हिम्मतवाला' ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा।
- बता दें कि श्रीदेवी ने आखिरी बार 'मॉम' फिल्म में काम किया, जो 7 जुलाई 2017 में हुई थीं।

- इसके पहले वे 2012 में आई फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में नजर आई थीं।

बोनी कपूर से शादी

- श्रीदेवी ने फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर से 1996 में शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी फिल्म 'मि. इंडिया' (1987) की शूटिंग के दौरान से ही शुरू हुई थी। 

- श्रीदेवी ने अपने फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को चौंकाते हुए प्रोड्यूसर बोनी कपूर के साथ शादी की थी। 

- श्रीदेवी ने 'सोलहवां सावन' (1978), 'हिम्मतवाला' (1983), 'मवाली' (1983), 'तोहफा' (1984), 'नगीना' (1986), 'घर संसार' (1986), 'आखिरी रास्ता' (1986), 'कर्मा' (1986), 'मि. इंडिया' (1987) सहित कई फिल्मों में काम किया।

आगे पढ़े-

HOT & Sexy लुक में दिखीं TV की 'नागिन', कराया New Photo shoot



नोट -फटा फट खबरें पढ़ने के लिए  फेसबुक पेज को लाइक करना  तथा ट्विटर पर  follow करना न भूले .......

Wednesday, 21 February 2018

प्रिया प्रकाश के खिलाफ सभी केसों पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा एक्शन !!

मुस्लिम भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए प्रिया पर तेलंगाना और महाराष्ट्र में दर्ज कराए गए थे केस।


प्रिया प्रकाश
प्रिया प्रकाश 
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने प्रिया वारियर के खिलाफ चल रहे सभी मामलों पर बुधवार को रोक लगा दी। कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि प्रिया के खिलाफ अगली सुनवाई तक कोई आपराधिक कार्यवाही ना की जाए। बता दें कि दो दिन पहले प्रिया ने अपने खिलाफ चल रहे मामलों को रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। उनकी फिल्म 'ओरु अदार लव' के एक गाने 'माणिक्य मलराय पूवी' पर कुछ लोगों ने एतराज जताया था। इस सिलसिले में प्रिया और फिल्म के डायरेक्टर ओमर लुलू पर तेलंगाना के फलकनुमा और मुंबई में केस दर्ज किए गए थे। केस दर्ज कराने वालों का कहना था कि गाने से मुस्लिम समुदाय की भावनाओं कोठेस पहुंची है।

डायरेक्टर ओमर लुलू को भी राहत
- सुप्रीम कोर्ट ने प्रिया के अलावा फिल्म के डायरेक्टर ओमर लुलू को भी राहत दी। चीफ जस्टिस दीपक मिश्र की अध्यक्षता वाली बेंच ने राज्य सरकारों को निर्देश दिए हैं कि प्रिया और लुलू पर अब आगे FIR दर्ज ना की जाए। इसके साथ ही कोर्ट ने प्रिया की याचिका पर तेलंगाना सरकार को नोटिस जारी किया है।

केस करने वालों ने गलत मतलब निकाला                                                                         
- सोमवार को प्रिया के वकील हरीस बीरन ने कोर्ट से मामले की जल्द से जल्द सुनवाई करने के लिए कहा था।
- याचिका में कहा गया, “केस दर्ज कराने वालों ने गाने का गलत अर्थ निकाला है। इसमें पैगंबर मोहम्मद और उनकी पहली पत्नी के बीच प्रेम को दर्शाया गया है। केरल का मुस्लिम समुदाय इस गाने को पिछले 40 सालों से गाता आ रहा है और अब इसे पैगंबर और उनकी पत्नी की बेइज्जती के तौर पर देखा जा रहा है।”

सॉन्ग के खिलाफ क्या शिकायत की गई?

- हैदराबाद में कुछ लोगों ने FIR दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि लिरिक्स (गाने के बोल) में जिस तरह पैगम्बर मोहम्मद की पत्नी का जिक्र किया गया है, वो आपत्तिजनक है।

- FIR दर्ज कराने वाले शख्स ने लिरिक्स को मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को चोट पहुंचाने वाला बताया था। उन्होंने गाने को मूवी से हटाने या फिर उसके शब्दों को बदलने की चेतावनी दी थी।

- इसपर पुलिस ने गाने पर मुस्लिम धर्मगुरुओं की राय लेने की बात कही थी। पुलिस ने कहा था कि अगर गाने में वाकई में कुछ आपत्तिजनक होगा तो वो एक्शन लेगी।

- इसके अलावा मुंबई की राजा एकेडमी ने भी पुलिस और सेंसर बोर्ड से इस गाने की शिकायत की थी। शिकायतकर्ताओं ने गाने से मुस्लिम भावनाओं के आहत होने की बात कही थी।
 फिल्म डायरेक्टर का क्या था बयान?
- ओमर लुलू ने कहा कि इस गाने में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।

- रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओमर लुलू ने कहा- ये मालाबार एरिया में शादी समारोहों में गाया जाने वाला बेहद आम गीत है। हमें मीडिया के जरिए पता चला कि इसके खिलाफ शिकायत की गई है। 1973 के बाद से ये गाना लगातार गाया जा रहा है। इस गाने में पैगम्बर मोहम्मद के बारे में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।

कौन हैं प्रिया प्रकाश?

- प्रिया मलयालम एक्ट्रेस हैं। फिल्म का सॉन्ग रिलीज होने के दो दिन के भीतर ही वे इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली शख्स बन गईं। इंस्ट्राग्राम पर अब उनके 23 लाख फॉलोअर हो गए हैं।
- प्रिया साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा को अपना आइडल मानती हैं। सॉन्ग माणिक्य मलराय पूवी को यूट्यूब पर 1.5 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
- ओरु अदार लव प्रिया की डेब्यू फिल्म है और इससे पहले वो तीन शॉर्ट फिल्म्स में काम कर चुकी हैं। उन्होंने कुछ ब्यूटी पेजेंट्स में पार्टिसिपेट किया है और वे मोहिनीअट्टम की ट्रेनिंग भी ले चुकी हैं।
- प्रिया बीकॉम कर रही हैं और उनके पिता प्रकाश वारियर सेंट्रल एक्साइज में काम करते हैं। प्रिया का जन्म त्रिशूर में हुआ था। शुरुआती पढ़ाई मुंबई में हुई।

क्या है माणिक्य मलराय पूवी सॉन्ग?

- माणिक्य मलराय पूवी सॉन्ग में प्रिया प्रकाश और रोशन अब्दुल रऊफ नजर आ रहे हैं। इस दौरान प्रिया रऊफ को विंक करती नजर आती हैं। दोनों स्कूल स्टूडेंट्स की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। इस सॉन्ग को शान रहमान ने कंपोज किया है और विनीत श्रीनिवासन ने आवाज दी है।

Baaghi 2 Trailer : जबरदस्त एक्शन धमाके के साथ आ रही है बागी 2 ट्रेलर देखे !!


नोट -फटा फट खबरें पढ़ने के लिए  फेसबुक पेज को लाइक करना  तथा ट्विटर पर  follow करना न भूले .......

Tuesday, 20 February 2018

बाहुबली प्रभास अपनी जीवन संगिनी अनुष्का शेट्टी को बनाने जा रहे हैं

साउथ एशियन सिनेमा मैगजीन के फिल्म और फैशन क्रिटिक उमेर संधू ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रभास और अनुष्का शेट्टी की सगाई दिसबंर में होने जा रही है साउथ एशियन सिनेमा मैगजीन के फिल्म और फैशन क्रिटिक उमेर संधू ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रभास और अनुष्का शेट्टी की सगाई दिसबंर में होने जा रही है.

अनुष्का शेट्टी और प्रभास
अनुष्का शेट्टी और प्रभास
नई दिल्ली: अनुष्का शेट्टी और प्रभास बाहुबली सीरीज में क्या आए, उन्होंने असल जिंदगी में भी एक-दूसरे को अपना बनाने की कसम खा ली. देवसेना और बाहुबली के उनके किरदार को भारत ही नहीं दुनियाभर में पसंद किया गया था. शायद इसी बात से इम्प्रेस होकर, अनुष्का शेट्टी और प्रभास ने असल जिंदगी में भी हमसफर बनने का फैसला ले लिया है. 'बाहुबली-द कनक्लूजन' की अपार सफलता के साथ प्रभास (37) और अनुष्का शेट्टी (35) की ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी. हालांकि, दोनों स्टार्स अपने रिलेशनशिप पर कुछ भी बोलने से बच रहे थे. अब खबरें आ रही हैं कि इस साल दिसंबर में दोनों शादी करने जा रहे हैं. साउथ एशियन सिनेमा मैगजीन के फिल्म और फैशन क्रिटिक उमेर संधू ने इस बात की पुष्टि की है प्रभास और अनुष्का शेट्टी की सगाई दिसबंर में होने जा रही है. हालांकि, अब तक जोड़ी की ओर से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है.

उमेर ने दो ट्विट करते हुए अनुष्का और प्रभास की रिलेशनशिप का खुलासा किया. दूसरे ट्विट में उमेर ने लिखा कि जोड़ी के एक क्लोज फ्रेंड ने इनके रिलेशनशिप और सगाई की खबर की पुष्टि की है.






'बाहुबली' से पहले बिल्ला (2009) और मिर्जी (2013) में स्क्रीन शेयर कर चुके प्रभास-अनुष्का ने कभी अपने रिलेशनशिप का खुलासा नहीं किया. दोनों कम ही मौकों पर साथ दिखाई देते है. हाल ही में 'बाहुबली' की पूरी टीम यानी प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दुग्गाबाती को रवीना टंडन के साथ पार्टी करते हुए देखा गया था.


पहले ऐसी खबरें आई थी कि प्रभास के घरवालों ने उनकी शादी किसी बिजनेसमैन की बेटी से तय कर दी है. लेकिन अब लगता है कि अनुष्का ही उनकी लाइफ पार्टनर होंगी. मामूल हो कि 'बाहुबली' की शूटिंग के दौरान प्रभास को लगभग 6000 मैरिज प्रपोजल मिले थे. लेकिन इस फ्रेंचाइजी को अपने 5 साल देने की वजह से प्रभास ने शादी नहीं की.

रिपोट्स में यह भी कहा गया कि प्रभास ने 'बाहुबली' शूटिंग के दौरान न खुद शादी की और न हीं अनुष्का शेट्टी को दुल्हन बनने दिया. दरअसल, 'बाहुबली' से पहले अनुष्का की शादी होने वाली थी. प्रभास ने अनुष्का की शादी इसलिए रुकवाई थी क्योंकि वो चाहते थे कि उनकी तरह अनुष्का भी 'बाहुबली' पर ध्यान दें. 

नोट -फटा फट खबरें पढ़ने के लिए  फेसबुक पेज को लाइक करना  तथा ट्विटर पर  follow करना न भूले .......

Thursday, 15 February 2018

PADMAN :बॉक्स ऑफिस पर 6 दिन लगातार पैडमैन ने छप्पर फाड़ के की कमाई, जाने कितनी ..


अक्षय कुमार पैड मैन फिल्म के एक द्रश्य में 

नई दिल्ली: अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. कामकाजी दिनों में लोग इसे देखने सिनेमाहॉल तक पहुंच रहे हैं. सैनेटरी पैड और पीरियड जैसे ऑफबीट सब्जेक्ट पर बनी इस फिल्म को समीक्षकों ने अच्छा बताया है और साथ ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की तरफ से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. इस फिल्म ने रिलीज के छठें दिन यानि बुधवार को .......आगे पढ़े >>>>


नोट -फटा फट खबरें पढ़ने के लिए  फेसबुक पेज को लाइक करना  तथा ट्विटर पर  follow करना न भूले .......

Friday, 9 February 2018

PadMan ने रिलीज़ से पहले ही कर दिया बड़ा धमाका!! बॉलीवुड की सभी फिल्मो के रिकॉर्ड तोड़े...


ट्विंकल ने बुधवार को ट्वीट किया, "पैडमैन न केवल दुनियाभर के 50 देशों में रिलीज होगी, बल्कि यह बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म बनने जा रही है, जो रुस, आईवरी कोस्ट और यहां तक की इराक में भी एक ही दिन रिलीज होगी."


Akshay Kumar and his Wife Twinkle khanna
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना इन दिनों फिल्म 'पैडमैन' को जमकर प्रमोट कर रहे हैं. सैनिटरी नैपकिन के विषय पर बनी 'पैडमैन' बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म बनने जा रही है जो रूस, आइवरी कोस्ट और इराक में उसी दिन रिलीज होने जा रही है, जिस दिन यह भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म निर्माता ट्विंकल खन्ना ने यह जानकारी दी...आगे पढ़े >>>>

नोट -कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और पढ़े लेटेस्ट  बॉलीवुड की खबरे सबसे पहले.......

Featured post

भोजपुरी सिनेमा : रानी चटर्जी अपनी अदाओ से तहलका मचाने आ रही है एक नए अवतार में , दिवानो जरा संभल के

सिने स्‍क्रीन पर अपनी अदाकारी से सबको घायल करने वाली क्‍वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी अब सिंगर बनने चली हैं. रानी का कहना है कि अभिनय तक तो ठी...