Sunday, 29 April 2018

सोनम कपूर की शादी को लेकर अनिल कपूर ने किया बड़ा खुलासा जाने कब होगी शादी और कौन होगा दूल्हा ?

अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी बेटी सोनम कपूर की शादी की अफवाहों पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन कहा कि लोगों को सही वक्त पर सभी जानकारी मिल जाएगी.

सोनम कपूर एक इवेंट के दौरान 

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की शादी की चर्चा इन दिनों जोरों पर हैं. खबरों के मुताबिक, आगामी 8 मई को वह अपने बॉयफ्रेंड और दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ मुंबई में सात फेरे लेने जा रही हैं. हालांकि, कपूर परिवार की ओर से अब तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी बेटी सोनम कपूर की शादी की अफवाहों पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन कहा कि लोगों को सही वक्त पर सभी जानकारी मिल जाएगी. ऐसी खबरें हैं कि सोनम की अगले महीने आनंद आहूजा से शादी होने वाली है.

यह भी पढ़े - भोजपुरी सिनेमा : रानी चटर्जी अपनी अदाओ से तहलका मचाने आ रही है एक नए अवतार में , दिवानो जरा संभल के

सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें देखी जा रही हैं, जिनमें अनिल कपूर का बंगला सजा हुआ है और वह अपनी पत्नी सुनीता के साथ तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. इस बारे में पूछे जाने पर अनिल कपूर ने कहा, 'जबसे हमने अपना करियर शुरू किया, मीडिया हमेशा मेरे और मेरे परिवार के साथ रहा है. हम हर बात सही वक्त पर साझा करेंगे. आप सब को जल्दी ही जानकारी मिलेगी. हम इन बातों को नहीं छुपाएंगे.' 

सोनम कपूर आनंद आहूजा के साथ 

आनंद आहूजा एक बिजनेसमैन हैं और भारत की पहली मल्टी ब्रांड स्नीकर कंपनी की स्थापना करने का श्रेय उन्हीं को जाता है. अनिल की अगली फिल्म रेस-3 है जिसमें वह सलमान खान के साथ दिखेंगे. उन्होंने कहा कि सलमान के साथ उनके अच्छे संबंध हैं.

OFFER: flipkart app download करे और पाए आज 50% तक की छुट हर आर्डर पर DOWNLOAD APP Click here

आगे पढ़े - Video Viral: लद्दाख में मोटर साइकिल चलाते सलमान खान इस हीरोइन  के साथ नज़र आ रहें है देखे विडियो

नोट -फटा फट खबरें पढ़ने के लिए  फेसबुक पेज को लाइक करना  तथा ट्विटर पर  follow करना न भूले .......

Friday, 27 April 2018

आखिर खुल गया श्रद्धा कपूर की शादी का राज़ ? इन से शादी करने जा रही है श्रद्धा कपूर ....

श्रद्धा कपूर कुछ दिन पहले पीले लहंगे के साथ नजर आई थीं और उन्होंने साल की सबसे बड़ी हल्दी सेरेमनी का ऐलान किया था. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि श्रद्धा कपूर जल्द ही शादी कर सकती हैं.


श्रद्धा कपूर 

नई दिल्ली: श्रद्धा कपूर कुछ दिन पहले पीले लहंगे के साथ नजर आई थीं और उन्होंने साल की सबसे बड़ी हल्दी सेरेमनी का ऐलान किया था. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि श्रद्धा कपूर जल्द ही शादी कर सकती हैं. सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें आईं लेकिन श्रद्धा कपूर की ओर से कुछ भी पुख्ता नहीं हो सका. लेकिन अब श्रद्धा कपूर के पिता और मशहूर एक्टर शक्ति कपूर ने श्रद्धा कपूर की शादी को लेकर खुलासा कर दिया है. शक्ति कपूर ने साफ कर दिया है कि कौन होगा दूल्हा और किस तरह होगी शादी. अरे, इसका मतलब यह नहीं कि श्रद्धा कपूर की शादी पक्की हो गई है.

OFFER: flipkart app download करे और पाए आज 50% तक की छुट हर आर्डर पर DOWNLOAD APP Click here


A post shared by Voompla (@voompla) on



इंस्टाग्राम पर शक्ति कपूर ने इस वीडियो में श्रद्धा कपूर की शादी से जुड़ी पूरी जानकारी दी है, वे कह रहे हैंः "हर पिता चाहता है कि उसकी औलाद अच्छे परिवार में जाए. अच्छे घर में जाए. आगे बढ़े. लेकिन आपको थोड़ा-सा अधिकार बच्चों को भी देना चाहिए. वो जमाना चला गया जब आप बोलते थे कि ये लड़का मैंने पसंद किया है, इससे तेरे को शादी करने पड़ेगी. अब ऐसा नहीं है. अब तो बच्चों से पूछना पड़ता है. लेकिन अभी वे काम में बहुत मशगूल है. मेरे हिसाब से जब वो बोलेगी...मुझे इससे शादी करनी है. तब होगी." शक्ति कपूर ने कहा कि श्रद्धा कपूर के पसंद के लड़के से ही उनकी शादी होगी.

OFFER: flipkart app download करे और पाए आज 50% तक की छुट हर आर्डर पर DOWNLOAD APP Click here

लीजिए शक्ति कपूर ने तो कह दिया कि वे बिटिया श्रद्धा की मर्जी से ही उसकी शादी करेंगी. वैसे भी श्रद्धा कपूर वाकई काम मशगूल हैं. शाहिद कपूर के साथ उनकी अगली फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' है तो वे राजकुमार राव के साथ 'स्त्री' में भी नजर आएंगी. फिर उनकी 'बाहुबली' प्रभास के साथ 'साहो' भी तो रिलीज होनी है.

आगे पढ़े - भोजपुरी सिनेमा : रानी चटर्जी अपनी अदाओ से तहलका मचाने आ रही है एक नए अवतार में , दिवानो जरा संभल के


नोट -फटा फट खबरें पढ़ने के लिए  फेसबुक पेज को लाइक करना  तथा ट्विटर पर  follow करना न भूले ......

Thursday, 26 April 2018

Video Viral: लद्दाख में मोटर साइकिल चलाते सलमान खान इस हेरोइन के साथ नज़र आ रहें है देखे विडियो

सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग कश्मीर के सोनमर्ग में कर रहे हैं. वे यहां ‘अल्लाह दुहाई है’ सॉन्ग के कुछ हिस्सों को शूट कर रहे हैं.


वायरल विडियो में हिरोइन के साथ बाइक चलते सलमान खान
वायरल विडियो में हिरोइन के साथ बाइक चलते सलमान खान 

नई दिल्ली: सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग कश्मीर के सोनमर्ग में कर रहे हैं. वे यहां ‘अल्लाह दुहाई है’ सॉन्ग के कुछ हिस्सों को शूट कर रहे हैं. लेकिन शूटिंग के बाद सलमान खान ने बाइक पर हाथ आजमाने का फैसला किया और अपनी हीरोइन जैकलीन फर्नांडिस के साथ बुलेट पड़े. सलमान खान बहुत ही मस्त अंदाज में बुलेट चला रहे थे और उन्होंने कानून का पालन करते हुए हेलमेट भी पहन रखा था. यही नहीं, सलमान खान टीशर्ट पहन रखी थी और उस पर 2712 लिखा हुआ था. यानी सलमान खान का जन्मदिनः 27 दिसंबर.

OFFER: flipkart app download करे और पाए आज 50% तक की छुट हर आर्डर पर DOWNLOAD APP Click here

सलमान खान ने एलओसी करगिल में बाइक चलाई और वे बाइक चलाते हुए जबरदस्त लग रहे थे. जैकलीन फर्नांडिस ने ब्लैक जैकेट और ब्लैक जीन्स पहन रखी थी, और वे सलमान खान के साथ बाइक राइड का भरपूर लुत्फ उठा रही थीं. वे खुश नजर आ रही थीं. ऐसा हो भी क्यों न. सलमान कितनी ही एक्ट्रेसस के साथ काम करते हैं लेकिन ऐसा बहुत कम ही होता है कि असल जिंदगी में भी वे उनकी बैकसीट पर नजर आ सकें





इस वीडियो में लद्दाख की हसीन वादियां नजर आ रही हैं, और सलमान बुलेट पर बहुत ही कूल लग रहे हैं. वैसे भी ‘रेस 3’ में सलमान खान एक्शन अंदाज में नजर आएंगे और फिल्म में वे ढेर सारा एक्शन भी कर रहे हैं. ‘रेस 3’ में जैकलीन फर्नांडिस उनकी हीरोइन हैं और उनके अलावा डेजी शाह, बॉबी देओल, साकिब सलीम और अनिल कपूर भी नजर आएंगे. फिल्म को रेमो डीसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं और ये ईद (15 जून) पर रिलीज होगी.

नोट -फटा फट खबरें पढ़ने के लिए  फेसबुक पेज को लाइक करना  तथा ट्विटर पर  follow करना न भूले .......

भोजपुरी सिनेमा : रानी चटर्जी अपनी अदाओ से तहलका मचाने आ रही है एक नए अवतार में , दिवानो जरा संभल के

सिने स्‍क्रीन पर अपनी अदाकारी से सबको घायल करने वाली क्‍वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी अब सिंगर बनने चली हैं. रानी का कहना है कि अभिनय तक तो ठीक है, मगर...


रानी चटर्जी अभिनय के दौरान 

नई दिल्ली: सिने स्‍क्रीन पर अपनी अदाकारी से सबको घायल करने वाली क्‍वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी अब सिंगर बनने चली हैं. रानी ने आज अपनी आवाज में फिल्‍म ‘राजा वेड्स रानी’ के लिए दो खूबसूरत गाने रिकॉर्ड कराये हैं, जिसको दीपक तिवारी ने डायरेक्‍ट किया है और म्‍यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. सभा वर्मा ने गाने के बोल लिखे हैं. रानी के साथ इस फिल्‍म के लिए निशा पांडेय ने भी गाने गाये हैं. इस नई पारी के लिए रानी का कहना है कि अभिनय तक तो ठीक है, मगर गाना गाना मेरे लिए काफी चैलेंजिंग था. यूं ही गुनगुना लेना और उसको स्‍टूडियो में जाकर गाना दोनों अलग बात है. लेकिन मैंने गाना रिकॉर्ड कराया. यह मेरे लिए एडवेंचरस एक्‍सपीरीयंस था.  
 

वैसे इन दिनों बॉलीवुड से लेकर दूसरी भाषाओं की फिल्‍मों में ऐसे प्रयोग देखने को खूब मिल रहे हैं, जहां अभिनेता-अभिनेत्रियां अपनी फिल्‍म में कुछ गाने खुद गा रहे हैं और उसे पसंद भी किया जा रहा है. आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर इसकी बेस्‍ट उदाहरण हैं. अब रानी भी उसी रास्‍ते पर हैं. वैसे रानी के बारे में कहा जाता है कि वे क्रिएटिव नेचर की हैं. और अब वे गाने भी गाने लगी है, जो ये साबित करता है कि रानी में अपने काम के प्रति कितनी भूख है.

गौरतलब है कि रानी इन दिनों बलकार सिंह बाली की पंजाबी फिल्‍म ‘आसरा’ की शूटिंग भी कर रही हैं. साथ ही बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी से सबपर जादू चलाने वाली रानी चटर्जी सोशल मीडिया के सबसे लोकप्रिय ऑडियो विजुअल माध्यम यू-ट्यूब पर भी धमाल मचा रही हैं. फिल्मों के साथ अपने यू-ट्यूब चैनल को लेकर रानी चर्चे में रहती हैं. 

आगे पढ़े :HOT & Sexy लुक में दिखीं TV की 'नागिन', कराया New Photo shoot

नोट -फटा फट खबरें पढ़ने के लिए  फेसबुक पेज को लाइक करना  तथा ट्विटर पर  follow करना न भूले .......

Saturday, 7 April 2018

सलमान खान को जमानत मिलने के पीछे का बड़ा सच आया सामने ??

काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान को जोधपुर की सेशन कोर्ट ने जमानत पर फैसला सुना दिया है.

सलमान खान जेल से बाहर आते हुए
सलमान खान जेल से बाहर आते हुए 
नई दिल्ली: काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान को जोधपुर की सेशन कोर्ट ने जमानत पर फैसला सुना दिया है. अदालत ने सलमान खान को उनके वकील की दलीलों की वजह से बेल दे दी गई है. सलमान खान के वकील ने जमानत के लिए शनिवार को जोधपुर की अदालत में कई दलीलें रखी थी. सलमान के वकील ने पहली दलील में कहा कि हाईकोर्ट उनके मुव्विकल को दो अन्‍य मामलों में बरी कर चुका है. कोर्ट में यह साबित नहीं हो सका कि चिंकारा हिरण को सलमान ने ही अपने लाइसेंस रिवॉल्‍वर से मारा था. 

वहीं सलमान के वकील ने अपनी दूसरी दलील में कहा कि गवाहों के बयान पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. जबकि वकील ने तीसरी दलील में कहा कि पोस्‍टमार्टम के लिए हिरण की हडि्डयां ही भेजी गई थीं.

दूसरी ओर अभियोजन पक्ष ने कहा कि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट से साफ हुआ था कि हिरणों की मौत गोली लगने से ही हुई थी. अभियोनज पक्ष ने सलमान की दलील का विरोध करते हुए कहा कि चश्‍मदीद गवाहों के बयान उनके खिलाफ है. अदालत ने लंच के बाद दोपहर 3 बजे दोनों पक्षों की जिरह सुनने के बाद जमानत का फैसला लिया. सलमान खान को अगली सुनवाई पर यानी 7 मई को फिर आना होगा. 

शनिवार को सुनवाई के समय से पहले ही राजस्थान हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई कर रहे जज रवींद्र कुमार जोशी सहित कई सारें जजों का तबादला कर दिया.

जोधपुर कोर्ट ने इस मामले में अन्य सभी आरोपियों - सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम को बरी कर दिया था. सलमान खान के खिलाफ जजमेंट 196 पेज का है. जोधपुर के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में सज़ा पर बहस के दौरान जहां सरकारी वकील ने अधिकतम सजा की मांग की थी, वहीं सलमान के वकील ने कम से कम सजा दिए जाने का अनुरोध किया था. 

नोट -फटा फट खबरें पढ़ने के लिए  फेसबुक पेज को लाइक करना  तथा ट्विटर पर  follow करना न भूले .......


Featured post

भोजपुरी सिनेमा : रानी चटर्जी अपनी अदाओ से तहलका मचाने आ रही है एक नए अवतार में , दिवानो जरा संभल के

सिने स्‍क्रीन पर अपनी अदाकारी से सबको घायल करने वाली क्‍वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी अब सिंगर बनने चली हैं. रानी का कहना है कि अभिनय तक तो ठी...