Monday, 16 July 2018

संजय दत्त की आने वाली इस फिल्म के गाने ने मचाया धमाल अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले ? देखे

साहब बीवी और गैंगस्टर 3  फिल्म का पहला गाना रिलीज हो चुका है. गैंगस्टर लुक में नजर आ रहे संजय दत्त लोगों को गोली-बंदूक से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं
.


नई दिल्ली: सीक्वल फिल्म 'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' (Saheb Biwi Aur Gangster 3) फिल्म का पहला गाना रिलीज हो चुका है. 'संजू' फिल्म से संजय दत्त को मिली हाइप के बाद अब उनके पेटनेम 'बाबा..' से बना इस फिल्म का थीम सॉन्ग काफी दमदार दिखाई दे रहा है. फिल्म का गाना 'बाबा इज बैक... आया तेरा बाप...' लिरिक्स काफी जबरदस्त मालूम पड़ रहा है. इस गाने की लिरिक्स काफी जबरदस्त है. इस गाने में रैपिंग भी किया गया है. गैंगस्टर लुक में नजर आ रहे संजय दत्त लोगों को गोली-बंदूक से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस गाने में उनका लुक बेहद ही दमदार दिखाई दे रहा है.

देखे गाना -




गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर यूजर्स को यह काफी पसंद आया. इससे गाने से पहले फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है. संजय दत्त की अगली फिल्म 'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' के ट्रेलर में संजय दत्त खलनायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं, और उनका लुक बहुत ही कमाल का है.

लंबे समय बाद संजय दत्त को इस अंदाज में देखा जाएगा. संजय दत्त लंबे समय बाद गैंगस्टर का किरदार निभाने जा रहे हैं. ट्रेलर के आखिर में दत्त कहते हैं, "जिंदगी का मजा हमने बहुत कम लिया है, अब वापस लौटा हूं जिदंगी भर का मजा लूंगा."

जिम्मी शेरगिल फिल्म में साहब की भूमिका में जच रहे हैं जबकि उनकी बीबी बनीं माही फिल्म में बोल्डनेस का तड़का लगाती दिखाई देंगी. ट्रेलर एक्शन और सिटीमार डायलॉग से भरा हुआ है. 'साहब बीवी और गैंगस्टर' सीरीज की यह तीसरी फिल्म 27 जुलाई को रिलीज होगी


नोट -फटा फट खबरें पढ़ने के लिए  फेसबुक पेज को लाइक करना  तथा ट्विटर पर  follow करना न भूले .......

Tuesday, 15 May 2018

Race 3 : सलमान खान की धमाके दार एक्शन फिल्म रेस-3 का ट्रेलर हुआ लॉन्च देखे video गज़ब का एक्शन

बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान की आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रेस 3' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में सलमान खान काफी बिंदास लुक में नजर आ रहे हैं

ट्रेलर पोस्टर 

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान की आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रेस 3' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में सलमान खान काफी बिंदास लुक में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर मंगलवार को सुबह से ही 'रेस 3 ट्रेलर डे' ट्रेंड करता रहा. फिल्म रिलीज होने से पहले फैन्स का ऐसा क्रेज सलमान की फिल्मों के लिए अक्सर देखा गया है. ट्रेलर में सलमान खान कई जगह जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी को-एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज भी काफी बोल्ड लुक में दिखाई दी. ईद के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

फैन भी इसी इंतजार में दिखे कि 'रेस 3' का ट्रेलर आखिर कब रिलीज होगा. सोशल मीडिया पर फैन्स ने बेसब्री से इंतजार किया.


देखे ट्रेलर:




ट्रेलर के लिए टिप्स ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट ने लाइव काउंटडाउन शुरू कर दिया था. हालांकि अब इस वीडियो को रोक दिया गया है. सलमान खान के इस ट्रेलर के लिए जितना इंतजार किया गया. शायद ही किसी अन्य फिल्म के ट्रेलर का इंतजार किया गया होगा.

OFFER: flipkart app download करे और पाए 50% तक की छुट हर आर्डर
पर DOWNLOAD APP Click here

बता दें कि फिल्म 'रेस 3' में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीस, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम हैं.  सलमान खान फिल्म्स और रमेश तोरानी द्वारा निर्मित इस फिल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया जा रहा है. रेमो डिसूजा निर्देशित 'रेस 3' 2018 की ईद के मौके यानी 15 जून को रिलीज होगी.

आगे पढ़े - Video Viral: लद्दाख में मोटर साइकिल चलाते सलमान खान इस हीरोइन  के साथ नज़र आ रहें है देखे विडियो


नोट -फटा फट खबरें पढ़ने के लिए  फेसबुक पेज को लाइक करना  तथा ट्विटर पर  follow करना न भूले .......

Sunday, 29 April 2018

सोनम कपूर की शादी को लेकर अनिल कपूर ने किया बड़ा खुलासा जाने कब होगी शादी और कौन होगा दूल्हा ?

अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी बेटी सोनम कपूर की शादी की अफवाहों पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन कहा कि लोगों को सही वक्त पर सभी जानकारी मिल जाएगी.

सोनम कपूर एक इवेंट के दौरान 

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की शादी की चर्चा इन दिनों जोरों पर हैं. खबरों के मुताबिक, आगामी 8 मई को वह अपने बॉयफ्रेंड और दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ मुंबई में सात फेरे लेने जा रही हैं. हालांकि, कपूर परिवार की ओर से अब तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी बेटी सोनम कपूर की शादी की अफवाहों पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन कहा कि लोगों को सही वक्त पर सभी जानकारी मिल जाएगी. ऐसी खबरें हैं कि सोनम की अगले महीने आनंद आहूजा से शादी होने वाली है.

यह भी पढ़े - भोजपुरी सिनेमा : रानी चटर्जी अपनी अदाओ से तहलका मचाने आ रही है एक नए अवतार में , दिवानो जरा संभल के

सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें देखी जा रही हैं, जिनमें अनिल कपूर का बंगला सजा हुआ है और वह अपनी पत्नी सुनीता के साथ तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. इस बारे में पूछे जाने पर अनिल कपूर ने कहा, 'जबसे हमने अपना करियर शुरू किया, मीडिया हमेशा मेरे और मेरे परिवार के साथ रहा है. हम हर बात सही वक्त पर साझा करेंगे. आप सब को जल्दी ही जानकारी मिलेगी. हम इन बातों को नहीं छुपाएंगे.' 

सोनम कपूर आनंद आहूजा के साथ 

आनंद आहूजा एक बिजनेसमैन हैं और भारत की पहली मल्टी ब्रांड स्नीकर कंपनी की स्थापना करने का श्रेय उन्हीं को जाता है. अनिल की अगली फिल्म रेस-3 है जिसमें वह सलमान खान के साथ दिखेंगे. उन्होंने कहा कि सलमान के साथ उनके अच्छे संबंध हैं.

OFFER: flipkart app download करे और पाए आज 50% तक की छुट हर आर्डर पर DOWNLOAD APP Click here

आगे पढ़े - Video Viral: लद्दाख में मोटर साइकिल चलाते सलमान खान इस हीरोइन  के साथ नज़र आ रहें है देखे विडियो

नोट -फटा फट खबरें पढ़ने के लिए  फेसबुक पेज को लाइक करना  तथा ट्विटर पर  follow करना न भूले .......

Friday, 27 April 2018

आखिर खुल गया श्रद्धा कपूर की शादी का राज़ ? इन से शादी करने जा रही है श्रद्धा कपूर ....

श्रद्धा कपूर कुछ दिन पहले पीले लहंगे के साथ नजर आई थीं और उन्होंने साल की सबसे बड़ी हल्दी सेरेमनी का ऐलान किया था. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि श्रद्धा कपूर जल्द ही शादी कर सकती हैं.


श्रद्धा कपूर 

नई दिल्ली: श्रद्धा कपूर कुछ दिन पहले पीले लहंगे के साथ नजर आई थीं और उन्होंने साल की सबसे बड़ी हल्दी सेरेमनी का ऐलान किया था. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि श्रद्धा कपूर जल्द ही शादी कर सकती हैं. सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें आईं लेकिन श्रद्धा कपूर की ओर से कुछ भी पुख्ता नहीं हो सका. लेकिन अब श्रद्धा कपूर के पिता और मशहूर एक्टर शक्ति कपूर ने श्रद्धा कपूर की शादी को लेकर खुलासा कर दिया है. शक्ति कपूर ने साफ कर दिया है कि कौन होगा दूल्हा और किस तरह होगी शादी. अरे, इसका मतलब यह नहीं कि श्रद्धा कपूर की शादी पक्की हो गई है.

OFFER: flipkart app download करे और पाए आज 50% तक की छुट हर आर्डर पर DOWNLOAD APP Click here


A post shared by Voompla (@voompla) on



इंस्टाग्राम पर शक्ति कपूर ने इस वीडियो में श्रद्धा कपूर की शादी से जुड़ी पूरी जानकारी दी है, वे कह रहे हैंः "हर पिता चाहता है कि उसकी औलाद अच्छे परिवार में जाए. अच्छे घर में जाए. आगे बढ़े. लेकिन आपको थोड़ा-सा अधिकार बच्चों को भी देना चाहिए. वो जमाना चला गया जब आप बोलते थे कि ये लड़का मैंने पसंद किया है, इससे तेरे को शादी करने पड़ेगी. अब ऐसा नहीं है. अब तो बच्चों से पूछना पड़ता है. लेकिन अभी वे काम में बहुत मशगूल है. मेरे हिसाब से जब वो बोलेगी...मुझे इससे शादी करनी है. तब होगी." शक्ति कपूर ने कहा कि श्रद्धा कपूर के पसंद के लड़के से ही उनकी शादी होगी.

OFFER: flipkart app download करे और पाए आज 50% तक की छुट हर आर्डर पर DOWNLOAD APP Click here

लीजिए शक्ति कपूर ने तो कह दिया कि वे बिटिया श्रद्धा की मर्जी से ही उसकी शादी करेंगी. वैसे भी श्रद्धा कपूर वाकई काम मशगूल हैं. शाहिद कपूर के साथ उनकी अगली फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' है तो वे राजकुमार राव के साथ 'स्त्री' में भी नजर आएंगी. फिर उनकी 'बाहुबली' प्रभास के साथ 'साहो' भी तो रिलीज होनी है.

आगे पढ़े - भोजपुरी सिनेमा : रानी चटर्जी अपनी अदाओ से तहलका मचाने आ रही है एक नए अवतार में , दिवानो जरा संभल के


नोट -फटा फट खबरें पढ़ने के लिए  फेसबुक पेज को लाइक करना  तथा ट्विटर पर  follow करना न भूले ......

Thursday, 26 April 2018

Video Viral: लद्दाख में मोटर साइकिल चलाते सलमान खान इस हेरोइन के साथ नज़र आ रहें है देखे विडियो

सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग कश्मीर के सोनमर्ग में कर रहे हैं. वे यहां ‘अल्लाह दुहाई है’ सॉन्ग के कुछ हिस्सों को शूट कर रहे हैं.


वायरल विडियो में हिरोइन के साथ बाइक चलते सलमान खान
वायरल विडियो में हिरोइन के साथ बाइक चलते सलमान खान 

नई दिल्ली: सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग कश्मीर के सोनमर्ग में कर रहे हैं. वे यहां ‘अल्लाह दुहाई है’ सॉन्ग के कुछ हिस्सों को शूट कर रहे हैं. लेकिन शूटिंग के बाद सलमान खान ने बाइक पर हाथ आजमाने का फैसला किया और अपनी हीरोइन जैकलीन फर्नांडिस के साथ बुलेट पड़े. सलमान खान बहुत ही मस्त अंदाज में बुलेट चला रहे थे और उन्होंने कानून का पालन करते हुए हेलमेट भी पहन रखा था. यही नहीं, सलमान खान टीशर्ट पहन रखी थी और उस पर 2712 लिखा हुआ था. यानी सलमान खान का जन्मदिनः 27 दिसंबर.

OFFER: flipkart app download करे और पाए आज 50% तक की छुट हर आर्डर पर DOWNLOAD APP Click here

सलमान खान ने एलओसी करगिल में बाइक चलाई और वे बाइक चलाते हुए जबरदस्त लग रहे थे. जैकलीन फर्नांडिस ने ब्लैक जैकेट और ब्लैक जीन्स पहन रखी थी, और वे सलमान खान के साथ बाइक राइड का भरपूर लुत्फ उठा रही थीं. वे खुश नजर आ रही थीं. ऐसा हो भी क्यों न. सलमान कितनी ही एक्ट्रेसस के साथ काम करते हैं लेकिन ऐसा बहुत कम ही होता है कि असल जिंदगी में भी वे उनकी बैकसीट पर नजर आ सकें





इस वीडियो में लद्दाख की हसीन वादियां नजर आ रही हैं, और सलमान बुलेट पर बहुत ही कूल लग रहे हैं. वैसे भी ‘रेस 3’ में सलमान खान एक्शन अंदाज में नजर आएंगे और फिल्म में वे ढेर सारा एक्शन भी कर रहे हैं. ‘रेस 3’ में जैकलीन फर्नांडिस उनकी हीरोइन हैं और उनके अलावा डेजी शाह, बॉबी देओल, साकिब सलीम और अनिल कपूर भी नजर आएंगे. फिल्म को रेमो डीसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं और ये ईद (15 जून) पर रिलीज होगी.

नोट -फटा फट खबरें पढ़ने के लिए  फेसबुक पेज को लाइक करना  तथा ट्विटर पर  follow करना न भूले .......

भोजपुरी सिनेमा : रानी चटर्जी अपनी अदाओ से तहलका मचाने आ रही है एक नए अवतार में , दिवानो जरा संभल के

सिने स्‍क्रीन पर अपनी अदाकारी से सबको घायल करने वाली क्‍वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी अब सिंगर बनने चली हैं. रानी का कहना है कि अभिनय तक तो ठीक है, मगर...


रानी चटर्जी अभिनय के दौरान 

नई दिल्ली: सिने स्‍क्रीन पर अपनी अदाकारी से सबको घायल करने वाली क्‍वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी अब सिंगर बनने चली हैं. रानी ने आज अपनी आवाज में फिल्‍म ‘राजा वेड्स रानी’ के लिए दो खूबसूरत गाने रिकॉर्ड कराये हैं, जिसको दीपक तिवारी ने डायरेक्‍ट किया है और म्‍यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. सभा वर्मा ने गाने के बोल लिखे हैं. रानी के साथ इस फिल्‍म के लिए निशा पांडेय ने भी गाने गाये हैं. इस नई पारी के लिए रानी का कहना है कि अभिनय तक तो ठीक है, मगर गाना गाना मेरे लिए काफी चैलेंजिंग था. यूं ही गुनगुना लेना और उसको स्‍टूडियो में जाकर गाना दोनों अलग बात है. लेकिन मैंने गाना रिकॉर्ड कराया. यह मेरे लिए एडवेंचरस एक्‍सपीरीयंस था.  
 

वैसे इन दिनों बॉलीवुड से लेकर दूसरी भाषाओं की फिल्‍मों में ऐसे प्रयोग देखने को खूब मिल रहे हैं, जहां अभिनेता-अभिनेत्रियां अपनी फिल्‍म में कुछ गाने खुद गा रहे हैं और उसे पसंद भी किया जा रहा है. आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर इसकी बेस्‍ट उदाहरण हैं. अब रानी भी उसी रास्‍ते पर हैं. वैसे रानी के बारे में कहा जाता है कि वे क्रिएटिव नेचर की हैं. और अब वे गाने भी गाने लगी है, जो ये साबित करता है कि रानी में अपने काम के प्रति कितनी भूख है.

गौरतलब है कि रानी इन दिनों बलकार सिंह बाली की पंजाबी फिल्‍म ‘आसरा’ की शूटिंग भी कर रही हैं. साथ ही बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी से सबपर जादू चलाने वाली रानी चटर्जी सोशल मीडिया के सबसे लोकप्रिय ऑडियो विजुअल माध्यम यू-ट्यूब पर भी धमाल मचा रही हैं. फिल्मों के साथ अपने यू-ट्यूब चैनल को लेकर रानी चर्चे में रहती हैं. 

आगे पढ़े :HOT & Sexy लुक में दिखीं TV की 'नागिन', कराया New Photo shoot

नोट -फटा फट खबरें पढ़ने के लिए  फेसबुक पेज को लाइक करना  तथा ट्विटर पर  follow करना न भूले .......

Saturday, 7 April 2018

सलमान खान को जमानत मिलने के पीछे का बड़ा सच आया सामने ??

काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान को जोधपुर की सेशन कोर्ट ने जमानत पर फैसला सुना दिया है.

सलमान खान जेल से बाहर आते हुए
सलमान खान जेल से बाहर आते हुए 
नई दिल्ली: काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान को जोधपुर की सेशन कोर्ट ने जमानत पर फैसला सुना दिया है. अदालत ने सलमान खान को उनके वकील की दलीलों की वजह से बेल दे दी गई है. सलमान खान के वकील ने जमानत के लिए शनिवार को जोधपुर की अदालत में कई दलीलें रखी थी. सलमान के वकील ने पहली दलील में कहा कि हाईकोर्ट उनके मुव्विकल को दो अन्‍य मामलों में बरी कर चुका है. कोर्ट में यह साबित नहीं हो सका कि चिंकारा हिरण को सलमान ने ही अपने लाइसेंस रिवॉल्‍वर से मारा था. 

वहीं सलमान के वकील ने अपनी दूसरी दलील में कहा कि गवाहों के बयान पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. जबकि वकील ने तीसरी दलील में कहा कि पोस्‍टमार्टम के लिए हिरण की हडि्डयां ही भेजी गई थीं.

दूसरी ओर अभियोजन पक्ष ने कहा कि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट से साफ हुआ था कि हिरणों की मौत गोली लगने से ही हुई थी. अभियोनज पक्ष ने सलमान की दलील का विरोध करते हुए कहा कि चश्‍मदीद गवाहों के बयान उनके खिलाफ है. अदालत ने लंच के बाद दोपहर 3 बजे दोनों पक्षों की जिरह सुनने के बाद जमानत का फैसला लिया. सलमान खान को अगली सुनवाई पर यानी 7 मई को फिर आना होगा. 

शनिवार को सुनवाई के समय से पहले ही राजस्थान हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई कर रहे जज रवींद्र कुमार जोशी सहित कई सारें जजों का तबादला कर दिया.

जोधपुर कोर्ट ने इस मामले में अन्य सभी आरोपियों - सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम को बरी कर दिया था. सलमान खान के खिलाफ जजमेंट 196 पेज का है. जोधपुर के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में सज़ा पर बहस के दौरान जहां सरकारी वकील ने अधिकतम सजा की मांग की थी, वहीं सलमान के वकील ने कम से कम सजा दिए जाने का अनुरोध किया था. 

नोट -फटा फट खबरें पढ़ने के लिए  फेसबुक पेज को लाइक करना  तथा ट्विटर पर  follow करना न भूले .......


Monday, 26 February 2018

आखिर खुल गया! श्रीदेवी जी के मौत का राज़ ? हार्ट अटैक से नहीं हुई थी उनकी मौत..

दुबई सरकार की ओर से जारी डेथ सर्टिफिकेट में साफ-साफ लिखा है कि श्रीदेवी की मौत की वजह एक्सीटल ड्राउनिंग यानी दुर्घटनावश डूबने से हुई है.

श्रीदेवी जी एक इवेंट में शिरकत करते हुए 


नई दिल्ली/मुंबई: श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट कह रही है कि श्रीदेवी के शरीर में शराब के अंश थे. बाथरूम में उन्हें चक्कर आया और वो बाथटब में गिर गईं. पर उनके करीबी लोगो का कहना है की श्रीदेवी जी शराब नहीं पीती थी.

श्रीदेवी की मौत के पीछे क्या कोई  राज है?

श्रीदेवी की मौत से जुड़े घटनाक्रम में तेजी से बदलाव आ रहे हैं और ये बदलाव कई सवाल भी खड़े कर रहे हैं.  पहले खबर आई की श्रीदेवी की मौत हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन अब कहा जा रहा है कि श्रीदेवी की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई.  उनके शरीर में शराब के अंश मिले हैं.

मेडिकल रिपोर्ट में क्या लिखा गया  है?

मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें चक्कर आया. चक्कर आने की वजह से उनका बैलेंस बिगड़ गया,  जिसकी वजह से वो बाथटब में गिर पड़ी. बाथटब पानी से भरा हुआ था, जिसमें डूबने से मौत हो गई.

दुबई सरकार की ओर से जारी डेथ सर्टिफिकेट में साफ-साफ लिखा है कि श्रीदेवी की मौत की वजह एक्सीडेंटल ड्राउनिंग यानी दुर्घटनावश डूबने से हुई है.

वाइन में अल्कोहल की मात्रा कितने फीसदी होती है?

जानकारी के लिए बता दें कि बीयर में अल्कोहल की मात्रा औसतन पांच फीसदी होती है, जबकि वाइन में ये औसतन 11.5 फीसदी होती है, जबकि लिकर में औसतन 37 फीसदी अल्कोहल होता है.

ज्यादा  वाइन पीने से क्या  होता है?

विशेषज्ञों के मुताबिक, बीयर के एक पाइंट और वाइन के एक मीडियम ग्लास में अल्कोहल का मात्रा एक जैसी होती है, यानी अगर तीन-चार मीडियम ग्लास वाइन पी ली जाए तो ठीक-ठाक नशा हो सकता है. मतलब इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि अगर श्रीदेवी बाथटब में चक्कर खाकर गिरी हैं तो उसके पीछे की बड़ी वजह वाइन का पीना हो सकता है.

डेड बॉडी बोलने  से खफा ऋषि कपूर 

पूरा बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन से सदमे में हैं। वहीं, श्रीदेवी को लेकर मीडिया ने जिस तरह से रिपोर्टिंग की है उसको लेकर ऋषि कपूर  भड़के हुए हैं। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा मीडिया कैसे श्रीदेवी को मौत के बाद बॉडी कह सकती है। ऋषि ने ट्वीट कर लिखा है, 'How has Sridevi all of a sudden become the “body”? All television channels reporting “the body will be brought to Mumbai in the night!” Suddenly your individuality gets lost and becomes a mere body??.



नोट -फटा फट खबरें पढ़ने के लिए  फेसबुक पेज को लाइक करना  तथा ट्विटर पर  follow करना न भूले .......

यह थी श्रीदेवी जी की आखरी इच्छा ? जो उनकी डेड बॉडी के मुंबई पहुचते ही की जायेगी पूरी

आज सोमवार को श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को दुबई से मुंबई लाया जा रहा  है।

श्री देवी जी एक इवेंट में 

मुंबई।
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से शनिवार रात दुबई में निधन हो गया। 54 साल की श्रीदेवी पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ वहां भांजे मोहित मारवाह की शादी में शरीक होने गई थीं। ऐसा कहा जा रहा है कि दोपहर तक उनके पार्थिव शरीर को दुबई से मुंबई लाया जा सकता है। मुंबई स्थित भाग्य बंगलो में उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं। 

विदाई में इस्तेमाल होने वाली हर चीज होगी सफेद...
- अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले स्थित पवनहंस मुक्तिधाम में किया जाएगा। बता दें कि उनकी आखिरी ख्वाहिश के मुताबिक, विदाई में इस्तेमाल होने वाली हर चीज सफेद रंग की होगी।
- श्रीदेवी को सफेद रंग बेहद पसंद था। वे अपने परिवार वालों और करीबियों से कहती थीं कि मेरे आखिरी वक्त में सबकुछ सफेद हो। यही वजह है कि उनकी अंतिम यात्रा में इस्तेमाल होने वाली हर चीज को सफेद रखा जा रहा है। घर के पर्दे सफेद रंग के कर दिए गए हैं। फूल भी सफेद मंगाए गए हैं।

भारत लाने में इसलिए हुई देरी?
- दुबई में विदेशी नागरिकों की स्वाभाविक मौत पर भी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने में एक-दो दिन लगते हैं।
- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही डेथ सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। यूएई में भारतीय एम्बेसडर नवदीप सूरी और दुबई में भारतीय कॉन्स्युलेट विपुल जरूरी कार्यवाही में जुटे है

- अभी तक श्रीदेवी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आई है। इस रिपोर्ट के आने के बाद ही डेथ सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। यूएई में भारतीय एम्बेसडर नवदीप सूरी और दुबई में भारतीय कॉन्स्युलेट विपुल जरूरी कार्यवाही में जुटे हैं।

मौत की क्या वजह हो सकती है?
- शुरुआती रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट बताया जा रहा है। परिवार के मुताबिक, श्रीदेवी को दिल की बीमारी नहीं थी। ऐसे में कॉस्मेटिक सर्जरी मौत से जोड़ी जा रही है। श्रीदेवी 29 सर्जरी करा चुकी थीं। एक में गड़बड़ी के बाद डाइट पिल्स और एंटी एजिंग दवाएं ले रही थीं। फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही बॉडी परिवार को सौंपी जाएगी। पोस्टमार्टम और अन्य रिपोर्ट में कुछ संदिग्ध मिला तो पार्थिव शरीर सौंपने में और वक्त लग सकता है

कब हुई थी उनकी मौत?
- श्रीदेवी की मौत शनिवार रात करीब 11 बजे होटल के अपने कमरे में हुई थी। बाथरूम में बेहोश होकर गिरने के बाद उन्हें दुबई के रशीद हॉस्पिटल ले लाया गया। जब श्रीदेवी को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले लाया गया, उससे पहले ही उनका निधन हो चुका था। 
- श्रीदेवी पति बोनी कपूर और बेटी खुशी के साथ दुबई के होटल (अमीरात टॉवर) में ठहरी थीं। 
- गल्फ न्यूज ने होटल के सूत्रों के हवाले से कहा कि इस बात का शक है कि रात को उन्हें बाथरूम में ही दिल का दौरा पड़ा और वो वहीं गिर गईं




नोट -फटा फट खबरें पढ़ने के लिए  फेसबुक पेज को लाइक करना  तथा ट्विटर पर  follow करना न भूले .......

Saturday, 24 February 2018

श्रीदेवी बॉलीवुड एक्ट्रेस अब नहीं रही ! हार्ट अटैक से दुबई में हुआ निधन

श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ दुबई में एक शादी में शरीक होने गई थीं।


बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी 

मुंबई/नई दिल्ली.
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से दुबई में निधन हो गया। 54 साल की अदाकारा अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ रविवार को दुबई में एक शादी में शरीक होने गई थीं। अचानक श्रीदेवी के निधन की खबर से बॉलीवुड जगत समेत उनके प्रशंसक समेत उनके प्रशंसक स्तब्ध हैं।

- जानकारी के मुताबिक, श्रीदेवी के मुंबई स्थित घर पर नजदीकी लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है, जहां वे उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर को ढांढस बंधा रहे हैं।

- बताया जा रहा है कि फिल्म 'धड़क' के शूटिंग शेड्यूल की वजह से जाह्नवी फैमिली के साथ दुबई नहीं जा सकी थीं।
- बीते रविवार को ही बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी छोटी बेटी खुशी और पति बोनी कपूर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखी गई थीं।

ट्विटर पर देने लगे श्रद्धांजलि

- बॉलीवुड ने श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट किया है, 'श्रीदेवी मैम के निधन की खबर सुनकर हैरान और परेशान हूं।'

- एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया है, 'मेरे पास शब्द नहीं हैं। श्रीदेवी को प्यार करने वाले हर शख्स के प्रति संवेदना। एक काला दिन। भगवान उनकी आत्मा शांति दें।'

- क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का ट्वीट है, 'श्रीदेवी जी के निधन की खबर सुनकर चौंक गया। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।'



'जूली'से किया था डेब्यू

- 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में जन्मीं श्रीदेवी ने 1975 में आई फिल्म 'जूली' से डेब्यू किया था। इसमें वे चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आई थीं। 

- 1983 में आई फिल्म 'हिम्मतवाला' ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा।
- बता दें कि श्रीदेवी ने आखिरी बार 'मॉम' फिल्म में काम किया, जो 7 जुलाई 2017 में हुई थीं।

- इसके पहले वे 2012 में आई फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में नजर आई थीं।

बोनी कपूर से शादी

- श्रीदेवी ने फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर से 1996 में शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी फिल्म 'मि. इंडिया' (1987) की शूटिंग के दौरान से ही शुरू हुई थी। 

- श्रीदेवी ने अपने फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को चौंकाते हुए प्रोड्यूसर बोनी कपूर के साथ शादी की थी। 

- श्रीदेवी ने 'सोलहवां सावन' (1978), 'हिम्मतवाला' (1983), 'मवाली' (1983), 'तोहफा' (1984), 'नगीना' (1986), 'घर संसार' (1986), 'आखिरी रास्ता' (1986), 'कर्मा' (1986), 'मि. इंडिया' (1987) सहित कई फिल्मों में काम किया।

आगे पढ़े-

HOT & Sexy लुक में दिखीं TV की 'नागिन', कराया New Photo shoot



नोट -फटा फट खबरें पढ़ने के लिए  फेसबुक पेज को लाइक करना  तथा ट्विटर पर  follow करना न भूले .......

Wednesday, 21 February 2018

प्रिया प्रकाश के खिलाफ सभी केसों पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा एक्शन !!

मुस्लिम भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए प्रिया पर तेलंगाना और महाराष्ट्र में दर्ज कराए गए थे केस।


प्रिया प्रकाश
प्रिया प्रकाश 
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने प्रिया वारियर के खिलाफ चल रहे सभी मामलों पर बुधवार को रोक लगा दी। कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि प्रिया के खिलाफ अगली सुनवाई तक कोई आपराधिक कार्यवाही ना की जाए। बता दें कि दो दिन पहले प्रिया ने अपने खिलाफ चल रहे मामलों को रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। उनकी फिल्म 'ओरु अदार लव' के एक गाने 'माणिक्य मलराय पूवी' पर कुछ लोगों ने एतराज जताया था। इस सिलसिले में प्रिया और फिल्म के डायरेक्टर ओमर लुलू पर तेलंगाना के फलकनुमा और मुंबई में केस दर्ज किए गए थे। केस दर्ज कराने वालों का कहना था कि गाने से मुस्लिम समुदाय की भावनाओं कोठेस पहुंची है।

डायरेक्टर ओमर लुलू को भी राहत
- सुप्रीम कोर्ट ने प्रिया के अलावा फिल्म के डायरेक्टर ओमर लुलू को भी राहत दी। चीफ जस्टिस दीपक मिश्र की अध्यक्षता वाली बेंच ने राज्य सरकारों को निर्देश दिए हैं कि प्रिया और लुलू पर अब आगे FIR दर्ज ना की जाए। इसके साथ ही कोर्ट ने प्रिया की याचिका पर तेलंगाना सरकार को नोटिस जारी किया है।

केस करने वालों ने गलत मतलब निकाला                                                                         
- सोमवार को प्रिया के वकील हरीस बीरन ने कोर्ट से मामले की जल्द से जल्द सुनवाई करने के लिए कहा था।
- याचिका में कहा गया, “केस दर्ज कराने वालों ने गाने का गलत अर्थ निकाला है। इसमें पैगंबर मोहम्मद और उनकी पहली पत्नी के बीच प्रेम को दर्शाया गया है। केरल का मुस्लिम समुदाय इस गाने को पिछले 40 सालों से गाता आ रहा है और अब इसे पैगंबर और उनकी पत्नी की बेइज्जती के तौर पर देखा जा रहा है।”

सॉन्ग के खिलाफ क्या शिकायत की गई?

- हैदराबाद में कुछ लोगों ने FIR दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि लिरिक्स (गाने के बोल) में जिस तरह पैगम्बर मोहम्मद की पत्नी का जिक्र किया गया है, वो आपत्तिजनक है।

- FIR दर्ज कराने वाले शख्स ने लिरिक्स को मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को चोट पहुंचाने वाला बताया था। उन्होंने गाने को मूवी से हटाने या फिर उसके शब्दों को बदलने की चेतावनी दी थी।

- इसपर पुलिस ने गाने पर मुस्लिम धर्मगुरुओं की राय लेने की बात कही थी। पुलिस ने कहा था कि अगर गाने में वाकई में कुछ आपत्तिजनक होगा तो वो एक्शन लेगी।

- इसके अलावा मुंबई की राजा एकेडमी ने भी पुलिस और सेंसर बोर्ड से इस गाने की शिकायत की थी। शिकायतकर्ताओं ने गाने से मुस्लिम भावनाओं के आहत होने की बात कही थी।
 फिल्म डायरेक्टर का क्या था बयान?
- ओमर लुलू ने कहा कि इस गाने में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।

- रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओमर लुलू ने कहा- ये मालाबार एरिया में शादी समारोहों में गाया जाने वाला बेहद आम गीत है। हमें मीडिया के जरिए पता चला कि इसके खिलाफ शिकायत की गई है। 1973 के बाद से ये गाना लगातार गाया जा रहा है। इस गाने में पैगम्बर मोहम्मद के बारे में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।

कौन हैं प्रिया प्रकाश?

- प्रिया मलयालम एक्ट्रेस हैं। फिल्म का सॉन्ग रिलीज होने के दो दिन के भीतर ही वे इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली शख्स बन गईं। इंस्ट्राग्राम पर अब उनके 23 लाख फॉलोअर हो गए हैं।
- प्रिया साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा को अपना आइडल मानती हैं। सॉन्ग माणिक्य मलराय पूवी को यूट्यूब पर 1.5 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
- ओरु अदार लव प्रिया की डेब्यू फिल्म है और इससे पहले वो तीन शॉर्ट फिल्म्स में काम कर चुकी हैं। उन्होंने कुछ ब्यूटी पेजेंट्स में पार्टिसिपेट किया है और वे मोहिनीअट्टम की ट्रेनिंग भी ले चुकी हैं।
- प्रिया बीकॉम कर रही हैं और उनके पिता प्रकाश वारियर सेंट्रल एक्साइज में काम करते हैं। प्रिया का जन्म त्रिशूर में हुआ था। शुरुआती पढ़ाई मुंबई में हुई।

क्या है माणिक्य मलराय पूवी सॉन्ग?

- माणिक्य मलराय पूवी सॉन्ग में प्रिया प्रकाश और रोशन अब्दुल रऊफ नजर आ रहे हैं। इस दौरान प्रिया रऊफ को विंक करती नजर आती हैं। दोनों स्कूल स्टूडेंट्स की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। इस सॉन्ग को शान रहमान ने कंपोज किया है और विनीत श्रीनिवासन ने आवाज दी है।

Baaghi 2 Trailer : जबरदस्त एक्शन धमाके के साथ आ रही है बागी 2 ट्रेलर देखे !!


नोट -फटा फट खबरें पढ़ने के लिए  फेसबुक पेज को लाइक करना  तथा ट्विटर पर  follow करना न भूले .......

Tuesday, 20 February 2018

बाहुबली प्रभास अपनी जीवन संगिनी अनुष्का शेट्टी को बनाने जा रहे हैं

साउथ एशियन सिनेमा मैगजीन के फिल्म और फैशन क्रिटिक उमेर संधू ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रभास और अनुष्का शेट्टी की सगाई दिसबंर में होने जा रही है साउथ एशियन सिनेमा मैगजीन के फिल्म और फैशन क्रिटिक उमेर संधू ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रभास और अनुष्का शेट्टी की सगाई दिसबंर में होने जा रही है.

अनुष्का शेट्टी और प्रभास
अनुष्का शेट्टी और प्रभास
नई दिल्ली: अनुष्का शेट्टी और प्रभास बाहुबली सीरीज में क्या आए, उन्होंने असल जिंदगी में भी एक-दूसरे को अपना बनाने की कसम खा ली. देवसेना और बाहुबली के उनके किरदार को भारत ही नहीं दुनियाभर में पसंद किया गया था. शायद इसी बात से इम्प्रेस होकर, अनुष्का शेट्टी और प्रभास ने असल जिंदगी में भी हमसफर बनने का फैसला ले लिया है. 'बाहुबली-द कनक्लूजन' की अपार सफलता के साथ प्रभास (37) और अनुष्का शेट्टी (35) की ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी. हालांकि, दोनों स्टार्स अपने रिलेशनशिप पर कुछ भी बोलने से बच रहे थे. अब खबरें आ रही हैं कि इस साल दिसंबर में दोनों शादी करने जा रहे हैं. साउथ एशियन सिनेमा मैगजीन के फिल्म और फैशन क्रिटिक उमेर संधू ने इस बात की पुष्टि की है प्रभास और अनुष्का शेट्टी की सगाई दिसबंर में होने जा रही है. हालांकि, अब तक जोड़ी की ओर से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है.

उमेर ने दो ट्विट करते हुए अनुष्का और प्रभास की रिलेशनशिप का खुलासा किया. दूसरे ट्विट में उमेर ने लिखा कि जोड़ी के एक क्लोज फ्रेंड ने इनके रिलेशनशिप और सगाई की खबर की पुष्टि की है.






'बाहुबली' से पहले बिल्ला (2009) और मिर्जी (2013) में स्क्रीन शेयर कर चुके प्रभास-अनुष्का ने कभी अपने रिलेशनशिप का खुलासा नहीं किया. दोनों कम ही मौकों पर साथ दिखाई देते है. हाल ही में 'बाहुबली' की पूरी टीम यानी प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दुग्गाबाती को रवीना टंडन के साथ पार्टी करते हुए देखा गया था.


पहले ऐसी खबरें आई थी कि प्रभास के घरवालों ने उनकी शादी किसी बिजनेसमैन की बेटी से तय कर दी है. लेकिन अब लगता है कि अनुष्का ही उनकी लाइफ पार्टनर होंगी. मामूल हो कि 'बाहुबली' की शूटिंग के दौरान प्रभास को लगभग 6000 मैरिज प्रपोजल मिले थे. लेकिन इस फ्रेंचाइजी को अपने 5 साल देने की वजह से प्रभास ने शादी नहीं की.

रिपोट्स में यह भी कहा गया कि प्रभास ने 'बाहुबली' शूटिंग के दौरान न खुद शादी की और न हीं अनुष्का शेट्टी को दुल्हन बनने दिया. दरअसल, 'बाहुबली' से पहले अनुष्का की शादी होने वाली थी. प्रभास ने अनुष्का की शादी इसलिए रुकवाई थी क्योंकि वो चाहते थे कि उनकी तरह अनुष्का भी 'बाहुबली' पर ध्यान दें. 

नोट -फटा फट खबरें पढ़ने के लिए  फेसबुक पेज को लाइक करना  तथा ट्विटर पर  follow करना न भूले .......

Featured post

भोजपुरी सिनेमा : रानी चटर्जी अपनी अदाओ से तहलका मचाने आ रही है एक नए अवतार में , दिवानो जरा संभल के

सिने स्‍क्रीन पर अपनी अदाकारी से सबको घायल करने वाली क्‍वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी अब सिंगर बनने चली हैं. रानी का कहना है कि अभिनय तक तो ठी...