Wednesday, 20 December 2017

अवॉर्ड्स नाइट में ऐसा रहा बॉलीवुड स्टार्स का अंदाज, रेड कार्पेट पर दिखे ये सेलेब्स

मुंबई में शनिवार रात जी सिनेअवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट किया गया।

प्रियंका चोपड़ा, राधिका आप्टे और कैटरीना कैफ
  मुंबई.मुंबई में शनिवार रात जी सिनेअवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट किया गया। इस मौके पर श्रीदेवी, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, राधिका आप्टे, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, भूमि पेडणेकर, जैकी श्रॉफ और करन जौहर सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स रेड कार्पेट पर नजर आए।इन्हें मिला अवॉर्ड...आगे पढ़े >>>

Saturday, 16 December 2017

करण जौहर की फिल्म ‘शिद्दत’ पर आलिया-वरुण ने क्या कहा ऐसा ?,

वरुण धवन और आलिया भट्ट का कहना है कि वो करण जौहर की अपकमिंग फिल्म 'शिद्दत' के बारे में कुछ नहीं जानते हैं.

आलिया और वरुण एक इवेंट में शिरकत करते हुए 
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और आलिया भट्ट का कहना है कि उन्हें करण जौहर की अपकमिंग फिल्म 'शिद्दत' के बारे में कोई जानकारी नहीं है. 'ऐ दिल है मुश्किल' के बाद करण अपनी दूसरी फिल्म 'शिद्दत' बनाने की योजना बना रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की ....>>आगे पढ़े >>>>>

सनी लियोनी को लगा न्यू ईयर झटका, सरकार ने कहा 'इस हीरोइन को यहां मत लाओ'

कर्नाटक सरकार ने फैसला लिया है कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सनी लियोनी को पूरे राज्य में कही भी कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.


सनी लियोनी को लगा न्यू ईयर झटका
नई दिल्ली: कर्नाटक सरकार ने फैसला लिया है कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सनी लियोनी को पूरे राज्य में कही भी कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. सरकार ने फैसला कन्नड़ संग....आगे पढ़े >>>>>

Sunday, 26 November 2017

शूटिंग के सेट पर सनी लियोनी पर सांप का हमला, देखें- कैसे घबराकर भागीं

यूं तो सनी लियोनी को जानवरों से काफी लगाव है लेकिन हाल ही में फिल्म के सेट पर कंधे पर असली सांप को देखकर वो बुरी  तरह डर गई और काफी दूर तक भागीं.

 शूटिंग के सेट पर सनी लियोनी पर सांप का हमला, 
मुंबई: यूं तो सनी लियोनी को जानवरों से काफी लगाव है लेकिन हाल ही में फिल्म के सेट पर कंधे पर असली सांप को देखकर वो बुरी  तरह डर गई और काफी दूर तक भागीं. अब आप सोच रहे होंगे कि ये फिल्म की स्क्रीप्ट का हिस्सा होगा जिसकी वो शूटिंग कर रही होंगी तो आप गलत है दरासल बात ...>>आगें पढ़े 

Wednesday, 1 November 2017

इस एक्ट्रेस की सिक्युरिटी में लगाने पड़े 200 बाउंसर्स, यहां चल रही शूटिंग

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म वेलइक्करन की शूटिंग में बिजी हैं।

शूटिंग के दौरान नयनतारा और शिवा कार्तिकेयन।
मुंबई/चेन्नई। साउथ एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों अपनी अपकमिंग तमिल फिल्म 'वेलइक्करन' की शूटिंग में बिजी हैं। इस मूवी में उनके साथ शिवा कार्तिकेयन लीड रोल में हैं। फिल्म की शूटिंग इन दिनों राजस्थान के अजमेर और किशनगढ़ में चल रही है, जहां उन पर एक गाना भी फिल्माया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटिंग और नयनतारा को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसके चलते मेकर्स ने 200 बाउंसर्स नयनतारा की सिक्युरिटी में लगाए हैं।

राजस्थान में बनाया कश्मीर का सेट...
- फिल्म की शूटिंग के लिए राजस्थान में किशनगढ़ के मार्बल डंपिंग यार्ड के पास सेट बनाया गया है। यहां कुछ सीन व गाने की शूटिंग के लिए कश्मीर का सेट बनाया गया है। 


यहभी पढ़े-ये हैं अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी, अब कपिल शर्मा के साथ आ रही फिल्म

- गाने की शूटिंग के कुछ फोटोज भी इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें नयनतारा व्हाइट गाउन में प्रिंसेस लुक में नजर आ रही हैं। इसके अलावा उनके हाथों में रिंग भी है।

सोशल सब्जेक्ट पर बन रही है ये फिल्म...
 रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म उन दो लोगों की कहानी है जिनकी सेम आइडेंटिटी है और वो फूड एडल्ट्रेशन (खाद्य अपमिश्रण) के खिलाफ लड़ते हैं। फिल्म में फहाद फासिल भी हैं, जो इसी मूवी से तमिल डेब्यू कर रहे हैं। यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हो सकती है।


आखिरी बार इस फिल्म में दिखी थीं नयनतारा...
 नयनतारा आखिरी बार 2017 में आई तमिल फिल्म 'डोरा' में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ थंबी रमैया, हरीश उथमन और सुली कुमार ने भी काम किया था। वहीं शिवा कार्तिकेयन लास्ट टाइम 2016 में आई फिल्म 'रेमो' में नजर आए थे। इसमें उनके साथ कीर्ति सुरेश और सतीश ने काम किया था।


आगे पढ़ें-शाहरुख की बेटी ब्लू स्विमसूट में आईं नजर, सामने आई फोटो

नोट -कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और पढ़े लेटेस्ट  बॉलीवुड की खबरे सबसे पहले....... 

Friday, 20 October 2017

बॉलीवुड में अभिनेत्रियों का यौन शोषण ? - प्रियंका चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

बॉलीवुड की सुपरस्टार और पूर्व विश्व सुंदरी प्रियंका चोपड़ा ने भी बॉलीवुड के भीतर यौन शोषण के संकेत दिए हैं. 



 नई दिल्लीः हॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर हार्वी वाइनस्टीन के कई अभिनेत्रियों से यौन शोषण के हंगामे के बीच अब बॉलीवुड की सुपरस्टार  
और पूर्व विश्व सुंदरी प्रियंका चोपड़ा ने भी बॉलीवुड के भीतर यौन शोषण के संकेत दिए हैं

 मैरी क्लेयर पावर ट्रिप संवाद के दौरान हॉलीवुड में कदम रख चुकी बॉलीवुड की इस सुपरस्टार ने सिनेमा में हार्वी वाइनस्टीन की भूमिका का जिक्र छेड़ते हुए कहा कि ये सिर्फ सेक्स की बात नहीं है, बल्कि ये पावर का मामला है और ये एक हकीकत है.

 उन्होंने ये भी कहा कि ये बात सिर्फ हार्वी वाइनस्टीन तक सीमित नहीं है, बल्कि हॉलीवुड में इनके जैसे अनेक हैं और ऐसी चीज़ें हर जगह होती हैं. अभिनेत्री ने सीधे तौर पर बॉलीवुड का जिक्र तो नहीं किया, साफ इशारा किया कि हार्वी वाइनस्टीन सिर्फ हॉलीवुड में नहीं हैं, बल्कि ऐसे लोग बॉलीवुड में भी हैं.

 जब उनसे हार्वी वाइंस्टीन को लेकर सवाल किया गया तो प्रियंका ने कहा, मैं यहां हार्वी वाइंस्टीन के बारे में नहीं सोच रही. मैं ये भी नहीं समझ रही है कि हॉलीवुड में सिर्फ हार्वी वाइंस्टीन हैं. ऐसे कई मर्द हैं, और सिर्फ ऐसे भारत में ही नहीं, बल्कि हर जगह हैं.

 प्रियंका इन दिनों अमेरिकी टेलीविजन शो क्वांटिको की शूटिंग कर रही हैं. उन्होंने कहा, हमारे काम में, अगर आप किसी के जज्बात को नहीं ठेस पहुंचाते हैं. तब आपको धमकी दी जाएगी कि आपको काम नहीं मिल सकता और ये पुरुष एक साथ हो जाएंगे. आप महिला हैं और खुद को अकेली महसूस करेंगीं




 आपको बता दें कि इन दिनों हॉलीवुड में हार्वी वाइंस्टीन के सेक्स स्कैंडल की चर्चा जोरों पर हैं. कई अभिनेत्रियों और महिलाओं ने उन पर यौन शोषण और बलात्कार के आरोप लगाए हैं.

 खास बात ये है कि कॉस्टिंग काउच और काम के बदले सेक्स जैसे मुद्दों पर ये पहली खुली बहस नहीं हैं. पहले भी कई मामले सुर्ख़ियों में आए हैं. बॉलीवुड के कई सेक्स स्कैंडल को लेकर हंगामा मच चुका है

यह भी पढ़े- शाहरुख की बेटी ब्लू स्विमसूट में आईं नजर, सामने आई हॉट फोटो

नोट -कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और पढ़े लेटेस्ट  बॉलीवुड की खबरे सबसे पहले. फेस


Sunday, 8 October 2017

करवा चौथ पर पति ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर, तो बोल पड़ीं शिल्पा शेट्टी- आप ही मेरी दुनिया हैं

करवा चौथ पर पति ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर, तो बोल पड़ीं शिल्पा शेट्टी- आप ही मेरी दुनिया हैं

बॉलीवुड सितारे करवा चौथ का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. यहां हम आपको अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के करवा चौथ सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं.


कुछ इस अंदाज में शिल्पा ने पति राज कुंद्रा के साथ करवा चौथ सेलिब्रेट किया.



खुद राज ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. राज ने इस तस्वीर के साथ लिखा- चांद छुपा आईफोन में... चांद की क्या जरूरत जब मैं एक स्टार को देख सकता हूं. #karvachauth #love #forever #mygirl #wife


 

कल शिल्पा ने अभिनेता अनिल कपूर के यहां ये त्यौहार मनाया.



 यहां पर शिल्पा पति के साथ पूजा का सारा सामान भी लेकर पहुंची थीं.......



सोशल मीडिया पर श्रीदेवी के साथ शिल्पा की ये तस्वीर देखने को मिली. 

श्रीदेवी सहित कई बड़ी अभिनेत्रियों ने साथ में ये त्यौहार सेलिब्रेट किया.

यह भी पढ़े-ऋतिक ने किया बड़ा खुलासा, आधी रात को मेरे कमरे में आईं थी कंगना......

आगे पढ़ें-शाहरुख की बेटी ब्लू स्विमसूट में आईं नजर, सामने आई फोटो

Saturday, 7 October 2017

ऋतिक ने किया बड़ा खुलासा, आधी रात को मेरे कमरे में आईं थी कंगना......

ऋतिक ने किया बड़ा खुलासा, आधी रात को मेरे कमरे में आईं थी कंगना

सुपरहीरो ऋतिक रोशन ने न्यूज चैनल 'रिपब्लिक' पर एंकर अर्नब गोस्वामी से कंगना पर खुलकर बात की है। ऋतिक ने साफ कहा कि उनका कंगना से किसी भी तरह का कोई रिश्ता नहीं रहा है।
 
अर्नब ने ऋतिक पर पहला सवाल दागते हुए पूछा कि कंगना ने आरोप लगाया है कि 'आपने उन्हें पेरिस में प्रपोज किया और कुछ प्राइवेट फोटो भी लीक किए।

यह भी पढ़ें- दोबारा प्रेग्नेंट है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस.....

 इस पर ऋतिक ने इस सवाल का बहुत धैर्य से जवाब दिया कि 'अब बस बहुत हो गया और मुझे इस पर ना बोलने की सलाह दी गई है, मैं इस पर बात करने के लिए सहज नहीं हूं, मैं बस अब करुंगा ना कि कहूंगा।'
ऋतिक ने बताया कि 'वे कंगना से पहली बार फिल्म 'काइट्स' की शूटिंग के दौरान 2008 और 2009 में मिले थे और उस वक्त हम एक दोस्त की तरह थे।' कंगना ने कहा कि वे मुझसे प्रेरित हैं।'

 यह भी पढ़ें- शाहरुख की बेटी ब्लू स्विमसूट में आईं नजर, सामने आई फोटो......

ऋतिक ने अर्नब को बताया कि कंगना से उनका कोई रिलेशन नहीं है। ऋतिक ने कहा कि 'कंगना को फिल्म 'क्रिस 3' के सेट पर कुछ गलतफहमियां हुई है जिसके कारण वो मुझ पर आरोप लगा रही हैं।' उन्होंने आगे बताया कि कंगना उन्हें वे अपनी ट्रेनिंग की वीडियो भेजा करती थी जिसका वे हमेशा फीडबैक दिया करते थे।

ऋतिक ने अपनी बेगुनाही का सबूत देते हुए कहा जॉर्डन में फिल्म 'क्रिस 3' की 'रैप पार्टी' के दौरान कंगना ने उनसे पूछा कि फिल्म के बाद वो उनकी लाइफ में कहा तक रहेंगी। लेकिन ऋतिक ने कंगना को ये जवाब दिया कि 'वे बहुत थके हुए हैं और सुबह बात करेंगे।'

यह भी पढ़ें- HOT & Sexy लुक में दिखीं TV की 'नागिन', कराया New Photo shoot
 
ऋतिक ने आगे बताया कि 'कंगना आधी रात को उनके कमरे के पास आई और दरवाजा खटखटाया लेकिन ऋतिक ने अपने असिस्टेंट को बुलाकर कंगना को वापस भेजने को कहा।' इसके बाद सुबह कंगना की बहन रंगोली आई और कंगना की तरफ से माफी मांगी। उन्होंने आगे बताया कि 'जब तक फिल्म 'क्रिस 3' की शूटिंग खत्म नहीं हो गई उन्होंने कंगना से कोई बात नहीं की।'

कंगना से अकेले मिलने के सवाल पर ऋतिक ने बहुत जोर देकर कहा कि 'वे अभी तक भी कंगना से अकेले में नहीं मिले हैं।' लेकिन मैंने सुना कि कंगना ने मुझपर पेरिस में प्रपोज करने के आरोप लगा रही हैं तो इसके बाद से मैंने सोचा कि वे दोनों बहने जरूर कुछ झूठ फैला रही हैं।'

लेकिन अर्नब ने ऋतिक पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि 'जब ये प्रपोज वाली बातें फैली तो उस वक्त आपने इस पर कोई रिएक्ट क्यों नहीं किया।' इस पर ऋतिक ने कहा कि 'उस वक्त मैंने वो सब किया जो किया जा सकता था लेकिन उन्होंने और जगह भी ये बातें फैला दी। लेकिन कंगना ने मुझसे सीधे तौर पर ऐसी कोई बातें नहीं की।' 

आगे पढ़ें- अब अनिल कपूर नहीं, ये एक्टर करेगा ऐश्वर्या के साथ रोमांस !

Thursday, 5 October 2017

समांथा से पहले इनसे था नागार्जुन के बेटे का अफेयर, शादी तक पहुंच गई थी बात


साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और एक्ट्रेस समांथा रुथ 6 अक्टूबर को शादी कर रहे हैं।

एक इवेंट में नागा चैतन्य के साथ उपस्तिथि श्रुति हासन।
मुंबई/हैदराबाद।साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और एक्ट्रेस समांथा रुथ 6 अक्टूबर को शादी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दो दिन चलने वाली इस शादी में तकरीबन 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे। शादी की रस्में गोवा के डब्ल्यू Hotel और वेगाटर बीच पर होंगी। बता दें कि समांथा से पहले नागा चैतन्य का अफेयर कमल हासन की बेटी श्रुति हासन से था। ऐसे मिले थे श्रुति और नागा चैतन्य...


यह भी पढ़ें- नागार्जुन के बेटे की शादी में होगा इतना खर्च, कपल मनाएगा 40 दिन हनीमून



 - रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रुति हासन और नागा चैतन्य एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक-दूसरे से 2013 में मिले थे। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे।

 - यहां तक कि 2013 के साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में भी दोनों की नजदीकियां साफतौर पर देखी गईं।

- एक लीडिंग पोर्टल के सोर्स के मुताबिक, दोनों का प्यार इतना गहरा था कि एक-दूसरे को देखे बिना नहीं रहते थे। यहां तक कि दोनों की शादी की खबरें भी मीडिया में आ गई थीं। 

नागार्जुन के बेटे की शादी में होगा इतना खर्च, कपल मनाएगा 40 दिन हनीमून

साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु की 6 अक्टूबर को होगी।

नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु साथ में ।
  साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु कई साल रिलशेनशिप में रहने के बाद अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की शादी 6 अक्टूबर को होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो दो दिन चलने वाली इस शादी में तकरीबन 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे। शादी की रस्में W Hotel, Vagator Beach, गोवा में होगी। शादी हिंदू और क्रिश्चियन दोनों ही धर्मों के रीति-रिवाज के मुताबिक होगी। शादी के गार्ड भी सामने आ चुका हैं। दोनों 40 दिन लंबे हनीमून पर जाएंगे...........

  शादी के बाद समांथा और नागा चैतन्य अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी करेंगे और उसके बाद 40 दिन लंबे हनीमून पर जाएंगे। खबरें तो यहां तक भी हैं कि दोनों का हनीमून 2 महीने का भी हो सकता है। हनीमून से लौटने के बाद समांथा शिवकार्तिकेयन की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। बता दें कि समांथा फिल्म 'राजू गरी गढ़ी 2' (13 अक्टूबर) में भी नजर आएंगी। इसमें उनके साथ ससुर नागार्जुन भी काम कर रहे हैं। यह 2015 में आई फिल्म का सीक्वल है।


यह भी पढ़ें- शाहरुख की बेटी ब्लू स्विमसूट में आईं नजर, सामने आई फोटो



8 साल से एक-दूसरे को कर रहे डेट
समांथा रुथ प्रभु ने सितंबर, 2016 में नागा चैतन्य के साथ अपनी रिलेशनशिप कबूल की। वैसे, ये कपल पिछले 8 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहा था। एक इंटरव्यू में समांथा ने कहा था- फिल्म इंडस्ट्री में नागा उनके पहले दोस्त बने और तब से अब तक वो उनके सबसे बेस्ट फ्रेंड बन चुके हैं।

जनवरी में की थी सगाई
दोनों ने इसी साल जनवरी में सगाई की थी। दोनों की इंगेजमेंट सेरेमनी की सबसे खास बात यह रही कि इन्होंने 7 साल पहले आई अपनी ही फिल्म 'ये माया चेसवे' की स्टाइल में एक-दूसरे को इंगेजमेंट रिंग पहनाई थी। इस फिल्म में नागा ने कार्ति जबकि समांथा ने जेसी का रोल प्ले किया था। यह समांथा की डेब्यू फिल्म भी थी।

नागार्जुन के छोटे बेटे ने भी की थी सगाई
दिसंबर, 2016 में नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी और उनकी गर्लफ्रेंड श्रिया भूपल ने सगाई की थी। श्रिया भूपल हैदराबाद की फैशन डिजाइनर होने के साथ ही बिजनेस टाइकून जीवीके रेड्डी की ग्रैंड डॉटर भी हैं। बता दें कि नागार्जुन के बड़े बेटे नागा चैतन्य की मां लक्ष्मी दग्गुबती हैं। नागार्जुन ने 1990 में लक्ष्मी को तलाक देकर अमाला से शादी कर ली। नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अमाला के बेटे हैं

Wednesday, 4 October 2017

शाहरुख की बेटी ब्लू स्विमसूट में आईं नजर, सामने आई फोटो


सुहाना स्विमिंग पूल में पोज दे रही हैं और बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं।


मुंबई। शाहरुख खान की बेटी सुहाना का हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया गया है, जो इंटरनेट पर आजकल खूब वायरल हो रहा है। इस फोटो में सुहाना स्विमिंग पूल में पोज दे रही हैं। दरअसल, सुहाना की ये फोटो उनके फैन्स क्लब ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। इस दौरान सुहाना ब्लू कलर के स्विम सूट में हैं और बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं। सुहाना सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं...


 सुहाना खुद भी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है और अपनी डे टू डे की एक्टिविटीज शेयर करती रहती हैं। इन्हें सोशल इवेंट पर स्पॉट किया जाए या किसी मूवी स्क्रीनिंग पर, इनका स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस हर बार एडमायरिंग होता है। सुहाना के फैन्स उनकी बॉलीवुड डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, इस बारे में अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं है लेकिन एक इंटरव्यू में इनके पापा शाहरुख खान ने रिवील किया था, "सुहाना एक्ट्रेस बनना चाहती है, लेकिन मैं चाहता हूं कि वो कुछ भी करने से पहले अपनी एजुकेशन कम्प्लीट कर लें।" बता दें कि सुहाना अभी लंदन यूनिवर्सिटी में स्टडी कर रही हैं।

Sunday, 20 August 2017

अब अनिल कपूर नहीं, ये एक्टर करेगा ऐश्वर्या के साथ रोमांस !

कुछ दिनों पहले सामने आया था कि फिल्म ‘फन्ने खान’ में ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर रोमांस करते दिखाई देंगे।


मुंबई. कुछ दिनों पहले सामने आया था कि फिल्म ‘फन्ने खान’ में ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर रोमांस करते दिखाई देंगे। लेकिन नई खबर के मुताबिक इसमे अब अनिल कपूर नहीं बल्कि ‘रहना हैं तेरे दिल में’ फेम आर माधवन दिखाई देंगे। गौरतलब है कि आर माधवन से पहले फिल्म के लिए राजकुमार राव, विक्की कौशल अक्षय और विवेक का नाम सामने आ रहा था। रणबीर से किया था ऐश्वर्या ने रोमांस...
बता दें पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर ऐश्वर्या राय बच्चन ‘ऐ दिल हैं मुश्किल’ में नज़र आईं थीं। जिसमे उन्होंने अपने से कई साल छोटे रणबीर कपूर के साथ रोमांस किया था। वहीं आर माधवन ने भी ‘साला खडूस’ की थी जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी।

HOT & Sexy लुक में दिखीं TV की 'नागिन', कराया New Photo shoot


टीवी शो नागिन फेम फेम मौनी रॉय ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है।


  मुंबई .टीवी शो नागिन फेम फेम मौनी रॉय ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है। जिसकी फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं इनमें उन्होंने ब्लैक टॉप एंड सिल्वर हाई स्लिट स्कर्ट पहना हुआ है। नो डाउट इस फोटोशूट में वो काफी गॉर्जियस लुक में नजर आ रही हैं। जल्द अक्षय की फिल्म में नजर आएंगी मौनी...




  • मौनी जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।
  • वो अक्षय कुमार के साथ अपकमिंग फिल्म 'गोल्ड' में नजर आने वाली हैं।
  • इस फिल्म की शूटिंग की कुछ फोटोज भी सामने आ चुकी हैं।
  • बता दें, मौनी हाल ही में जी एंटरटेनमेंट अवॉर्ड 2017 पहुंची थीं। जहां वो काफी बोल्ड अवतार में नजर आई थीं।
अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी,अब कपिल शर्मा के साथ आ रही फिल्म

 अब अनिल कपूर नहीं, ये एक्टर करेगा ऐश्वर्या के साथ रोमांस !

80Kg वजन घटाने के बाद सनी लियोनी को डांस सिखाने पहुंचे गणेश आचार्य

Tuesday, 15 August 2017

दोबारा प्रेग्नेंट है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, किंगफिशर विला के ओनर से की शादी

दोबारा प्रेग्नेंट है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, किंगफिशर विला के ओनर से की शादी


बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी शर्मा प्रेग्नेंट हैं।

मुंबई.बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी शर्मा दोबारा प्रेग्नेंट हैं। इन दिनों वो हसबैंड सचिन जोशी के साथ क्रोएशिया में बेबीमून एन्जॉय कर रही हैं। हाल ही में इस कपल के वेकेशन फोटोज सामने आए हैं जिसमें उर्वशी बेबी बंप फ्लॉन्ट करतीं नजर आ रही हैं। एक्सपेक्टेड डेट के मुताबिक वो दिसंबर 2017 में बच्चे को जन्म दे सकती हैं। बता दें, उन्होंने एक्टर कम बिजनेसमैन सचिन जोशी से 2012 को शादी की थी और दोनों की एक 3 साल की बेटी समाइरा भी है। किंगफिशर विला के ओनर हैं सचिन...


 सचिन टॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ा नाम है और वो लंबे टाइम से वहां एक्टिव हैं।
- उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'आशिकी-2' के तेलुगू वर्जन में भी काम किया है। 
- एक्टर के साथ-साथ वो एक बिजनेसमैन भी हैं हाल ही में उन्होंने विजय माल्या का गोवा वाला किंगफिशर विला भी खरीद लिया है। 
- इसके अलावा वो Candolim Villa की प्लानिंग कर रहे हैं जिसका फिलहाल रिनोवेशन चल रहा है। 
- बता दें, उर्वशी ने अब्बास मस्तान की फिल्म 'नकाब'(2007) से डेब्यू किया था। बाद में वो 'बाबर'(2009), 'खट्टा-मीठा'(2010), 'आक्रोश'(2010) जैसी फिल्मों में नजर आईं।

ये हैं अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी, अब कपिल शर्मा के साथ आ रही फिल्म

ये हैं अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी, अब कपिल शर्मा के साथ आ रही फिल्म


झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली इशिता दत्ता की फिल्म फिरंगी 10 नंवबर को रिलीज हो रही है।

जमशेदपुर (झारखंड). झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली इशिता दत्ता की फिल्म 'फिरंगी' 10 नंवबर को रिलीज हो रही है। इशिता की फैमिली ने बताया कि वे खुश हैं कि अब इशिता की हिंदी फिल्में आ रही हैं। उन्होंने बताया कि इशिता की और भी कई फिल्में आने वाली हैं। बता दें कि इशिता फिल्म 'दृश्यम' में अजय देवगन की बेटी का कैरेक्टर प्ले कर चुकी हैं। डीबीएमएस से इशिता हैं पासआउट... आगे पढ़ें


- बता दें कि इशिता मॉडल, एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया तनुश्री दत्ता की छोटी बहन हैं। 

- इशिता जमशेदपुर के डीबीएमएस स्कूल से पासआउट हैं। उन्होंने सबसे पहले टीवी सीरियल एक घर बनाउंगा में पूनम नाथ गर्ग का कैरेक्टर प्ले किया था। 


- इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म चाणक्यनाडू से साल 2012 में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद एक कन्नड़ फिल्म में तनुश्री के साथ काम किया। 


- स्टार प्लस पर नच बलिये सीजन 6 और लाइफ ओके पर रिश्ते का सौदागर-बाजीगर में अरुंधती का कैरेक्टर प्ले किया था। 


- स्टार परिवार अवॉर्ड में साल 2013 और 14 के लिए एक घर बनाउंगा सीरियल में फेवरेट बेटी के लिए वे नॉमिनेट हो चुकी हैं। 


- राजीव ढींगरा के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म फिरंगी में इशिता के अलावा मोनिका गिल कपिल के साथ लीड रोल में नजर आएंगी।

बांबे सोपाया कॉलेज से किया है मास कम्युनिकेशन

- इशिता के पापा तपन कुमार दत्ता ने बताया कि इशिता को ट्रैवलिंग और कुकिंग का शौक है। कुकिंग में वे बेकिंग डिश बहुत ही अच्छा बनाती हैं।

- अक्सर छुट्टियों में वे फैमिली के साथ रहती हैं और कुछ अच्छा बनाने की कोशिश करती हैं। इसके अलावा उन्हें पढ़ने का भी शौक है।

- जमशेदपुर से 12वीं की पढ़ाई के बाद इशिता मुंबई अपनी बहन के पास रहने के लिए चली गईं। यहां उन्होंने बॉम्बे सोपाया कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में ग्रैजुएशन किया।

- इसके बाद उन्होंने एक्टिंग करने की सोची और फिर अनुपम खेर के एक्टिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन ले लिया। इशिता के पिता ने बताया कि दोनों बहनें एक-दूसरे की अच्छी दोस्त है।

- तनुश्री बड़ी होने के वजह से इशिता को हर मोड़ पर गाइड करती हैं। फिल्मों में आने के पहले जो भी जरूरी बातें थी, वो सभी तनुश्री ने ही इशिता को बताई थी।

Monday, 14 August 2017

Somewhere in honeyland, somewhere on the honeymoon dispute, now the show's makers gave cleanliness

कहीं हनीमून, कहीं सुहागरात पर हुआ विवाद, अब शो के मेकर्स ने दी सफाई.... आगे पढ़ें

   सीरियल पहरेदार पिया की पिछले कुछ दिनों से विवादों में घिरा हुआ है।



बाल विवाह के सवाल पर?
- मेकर्स के मुताबिक, शो की कहानी बाल विवाह पर बेस्ड बिल्कुल नहीं है। वे कहते हैं, "प्लीज पहले स्टोरी देखिए। यह एक राजपूत लड़की की कहानी है, जिसने अपना कोई भी डिसीजन मां-बाप से पूछे बगैर नहीं लिया। एक आदमी ने उसकी जान बचाई है, जब वह मर रहा होता है तो अपने बच्चे की रक्षा की जिम्मेदारी उस राजपूत लड़की को सौंपता है। वह उसे अपने बेटे की पत्नी बनने को कहता है, ताकि उसकी रक्षा हो सके। अगर वह जिंदा रहता तो वह बहस कर सकती थी। हीरोइन होने के नाते उसके ऊपर रतन की जिम्मेदारी है। बिना कुछ जाने वह शादी के लिए तैयार हो जाती है। शादी का उद्देश्य रतन की रक्षा है। जिन लोगों ने शो देखा है, वे इसे समझते हैं।" मेकर्स ने यहां यह भी स्पष्ट किया है कि शो 'गेम और थ्रोंस' पर आधारित नहीं है।

क्या कॉन्ट्रोवर्सी के कारण बढ़ रही TRP?
- "मुझे नहीं लगता कि जिन्होंने शो देखा है, वे कॉन्ट्रोवर्सी कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से शो को TRP मिल रही है? अगर कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से TRP मिल रही है तो हम फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।"

BCCC के मैटर्स पर?
- "हमारे पर अभी तक कोई नोटिस आया नहीं है। अगर आया भी होगा या आएगा तो हम अपना पॉइंट वहां भी क्लियर करेंगे। मुझे समझ नहीं आता कि किस वजह से लोग विवाद कर रहे हैं। जो लोग इसे गलत ठहरा रहे हैं, उन्होंने शो देखा ही नहीं। बस प्रोमो और अफवाह पर रिएक्ट कर रहे हैं।"



नहीं बदलेंगे स्टोरीलाइन

- सुमित और शशि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साफ़ कर दिया है कि वे किसी भी सूरत में शो की स्टोरीलाइन नहीं बदलेंगे और न ही फिलहाल, उनका लीप का कोई इरादा है।

Share

Sunday, 13 August 2017

Ganesh Acharya, who came to teach dance to Sunny Leoni after losing weight 80kg

80Kg वजन घटाने के बाद सनी लियोनी को डांस सिखाने पहुंचे गणेश आचार्य



मुंबई. संजय दत्त की कमबैक फिल्म 'भूमि' में जल्द सनी लियोनी का आइटम सॉन्ग देखने को मिलेगा। हाल ही सॉन्ग की शूटिंग की बिहाइंड द सीन्स फोटोज सामने आई हैं जिसमें सनी बैक स्टेज डांसर्स के साथ परफॉर्म करती नजर आ रही हैंगणेश आचार्य सिखा रहे डांस..आगे देखे 

- सनी का ये आइटम नंबर गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। 
- हाल ही में उन्हें शूटिंग सेट पर देखा गया। जहां वो सनी को गाइड करते नजर आए। 
- बता दें, गणेश इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेश को लेकर भी सुर्खियों में हैं। 200किलो के गणेश ने करीब 80Kg वजन कम किया है। 

Latest Viral Such

तो ये काटता था चोटी? #: चोटी काटने वाले 'मैकी' का सच सामने आया ?

नई दिल्ली.- इंटरनेट पर एक ऐसी खबर और मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया गया है कि राजस्थान सरकार ने चोटी काटने वाले का पता लगा लिया है। ये कोई तांत्रिक नहीं बल्कि 'मैकी' नामक कीड़ा है। ये कीड़ा बरसात में ही निकलता है।यह उड़ते हुए आकर बालों पर बैठ जाता है।और फिर बाल खाने लगता है, जिससे चोटी कटकर नीचे गिर जाती है। इससे निकलने वाले लार्वा की महक से इंसान बेहोश हो जाते है |



वायरल मैसेज:

- वायरल मैसेज में काले रंग के एक कांटेदार कीड़े की फोटो को दिखाते हुए दावा किया जा रहा है, 'बाल काटने वाली घटना सही है। पर यह कोई तांत्रिक नहीं है। एक 'मैकी' नाम का कीड़ा है। जो बालों पर बैठता है। बालों को काटता है। जिससे बाल कटकर नीचे गिरते हैं। और आदमी बेहोशी हालत में आ जाता है।

  वह हवा के साथ ही दिल्ली और आस-पास उड़ता हुआ घूम रहा है। डरने की कोई बात नहीं है। इस खबर को सभी राज्यों में फैला दें, ताकि अफवाह ना फैले। -राजस्थान सरकार...' - 

  इसी से जुड़े एक और वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि चीन ने भारत पर एक कीड़े की मदद से जैविक हमला किया है। ये हमला 'मैकी' कीड़े की मदद से हुआ है। ये लोगों के बाल खाता है। यही 'मैकी' कीड़ा देश में महिलाओं की चोटियां काटने का काम भी कर रहा है। जीव वैज्ञानिकों ने भी इसे प्रमाणित किया है|

इन्वेस्टिगेशन में सामने आई ये सच्चाई-

 वायरल मैसेज में 2 दावे किए जा रहे हैं। पहला राजस्थान सरकार ने चोटी काटने वाले का पता लगा लिया है। दूसरा, वायरल मैसेज में दिख रहे कीड़े की तस्वीर लोगों के बाल खाने वाले किसी चीनी कीड़े 'मैकी' की है। मौजूदा चोटी काटने की घटना को यही अंजाम दे रहा है। 

 पहले दावे को इन्वेस्टिगेट करने के लिए हमनें राजस्थान सरकार की ऑफिशियल साइट पर इससे जुड़ी जानकारी सर्च की, लेकिन वहां हमें चोटी काटने वाले का पता लगने जैसी कोई इंफॉर्मेशन नहीं मिली।

  वायरल मैसेज में दूसरा दावा चीन के एक कीड़े को लेकर किया जा रहा था, इसलिए हमनें एशिया के सबसे बड़े कीड़ों के म्यूजियम 'इनसेक्ट म्यूजियम ऑफ वेस्ट चाइना' की साइट पर इस कीड़े के बारे में इन्वेस्टिगेशन स्टार्ट किया। बता दें, इस म्यूजियम में दुनिया के 40 देशों के 50 लाख से ज्यादा कीड़ों के बारे में तस्वीर सहित जानकारी दी गई है। इनमें दुर्लभ कीड़े भी शामिल हैं। 'इनसेक्ट म्यूजियम ऑफ वेस्ट चाइना' के मुताबिक, वायरल मैसेज में दिख रहा 'मैकी' कीड़ा Beetle फैमली के उड़ने वाली प्रजाति का हिस्सा है। इस प्रजाति में लगभग एक जैसे दिखने वाले अलग-अलग तरह के कई कीड़े पाए जाते हैं। 

 सबसे ज्यादा 'मैकी' वियतनाम में हैं। 2006 में अनॉर्ड नाम के जीव वैज्ञानिक ने इस कीड़े को 'Yumikoi makii' बायोलॉजिकल नाम दिया था। शाकाहारी 'मैकी' कीड़ा भोजन के रूप में गीली या खराब हो चुकी लकड़ी खाता है। वहीं, मांसाहारी 'मैकी' छोटे कीड़ों को भोजन बनाता है, लेकिन इनमें से कोई भी कीड़ा इंसान के बाल नहीं खाता है और न ही वो इंसान के बाल काटता है।

Saturday, 12 August 2017

Latest Bollywood News

ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखीं 'टॉयलेट' की हीरोइन, वरुण को किस करते दिखे रणवीर

हाल ही में भूमि पेडनेकर को बांद्रा में काफी बोल्ड अंदाज में स्पॉट किया गया।

मुंबई:अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' रिलीज हो गई है। हाल ही में भूमि को बांद्रा में काफी बोल्ड अंदाज में स्पॉट किया गया। इस दौरान भूमि ब्लैक कलर के ट्रांसपेरेंट टॉप के साथ ब्लू कलर की रिप्ड जींस में दिखीं। भूमि के अलावा वरुण धवन और रणवीर सिंह की भी खास बॉन्डिंग देखने को मिली। दरअसल दोनों जिम के बाहर दिखे, जहां रणवीर, वरुण को किस करते नजर आए।

Latest Bollywood News....

नेहा धूपिया का चंडीगढ़ में हुआ एक्सीडेंट, लोगों में सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने की मची होड़

इस हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. वहीं हादसे के बाद, नेहा करीब एक घंटे तक सड़क पर रुकी रहीं. गलीमत यह रही कि इस हादसे में कोई भी गंभीर रूप से घायल

 नहीं हुआ.

नई दिल्ली:बॉलीवुड की अभिनेत्री नेहा धूपिया का आज चंडीगढ़ में एक्सीडेंट हो गया. नेहा का अपनी कार से एक्सीडेंट उस वक्त हुआ, जब वो मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट की तरफ जा रही थीं. दरअसल नेहा अपने एक ऑडियो पॉडकास्ट शो ‘नो फिल्टर नेहा’ के प्रमोशन के सिलसिले में चंडीगढ़ आई थीं

इस हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. वहीं हादसे के बाद, नेहा करीब एक घंटे तक सड़क पर रुकी रहीं. गलीमत यह रही कि इस हादसे में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ और नेहा समेत उनकी टीम के किसी भी मेंबर को गंभीर रूप से चोट नहीं लगी. जबकी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो नेहा को कंधे में हल्की चोटे आई है. 

 

  आपको बताते चलें कि इस हादसे के बाद वहां खड़ें लोग नेहा की मदद करने के बजाय, उनके साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने में ज्यादा व्यस्त दिखें. गौरतलब है कि नेहा अपने जिस ऑडियो पॉडकास्ट की वजह से चंडीगढ़ आईं थी, उसका नाम ‘नो फिल्टर नेहा’ है. और वो चंडीगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्र में काफी मशहूर है. इस ऑडियो चैट शो में नेहा फिल्म जगत से जुड़े हुए अपने कुछ दोस्तों के साथ चैट करतीं हैं और कुछ ऐसी बातें बताती हैं, जो आपने कभी भी ना सुनी हों. नेहा के इस शो का पहला सीजन काफी सुपरहिट रहा था, जिसके बाद अब शो का दूसरा सीजन आ रहा है. जिसे इस बार भी खुद नेहा ही होस्ट करेंगी.

Featured post

भोजपुरी सिनेमा : रानी चटर्जी अपनी अदाओ से तहलका मचाने आ रही है एक नए अवतार में , दिवानो जरा संभल के

सिने स्‍क्रीन पर अपनी अदाकारी से सबको घायल करने वाली क्‍वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी अब सिंगर बनने चली हैं. रानी का कहना है कि अभिनय तक तो ठी...