Saturday, 12 August 2017
Latest Bollywood News....
नेहा धूपिया का चंडीगढ़ में हुआ एक्सीडेंट, लोगों में सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने की मची होड़
नई दिल्ली:बॉलीवुड की अभिनेत्री नेहा धूपिया का आज चंडीगढ़ में एक्सीडेंट हो गया. नेहा का अपनी कार से एक्सीडेंट उस वक्त हुआ, जब वो मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट की तरफ जा रही थीं. दरअसल नेहा अपने एक ऑडियो पॉडकास्ट शो ‘नो फिल्टर नेहा’ के प्रमोशन के सिलसिले में चंडीगढ़ आई थीं
इस हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. वहीं हादसे के बाद, नेहा करीब एक घंटे तक सड़क पर रुकी रहीं. गलीमत यह रही कि इस हादसे में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ और नेहा समेत उनकी टीम के किसी भी मेंबर को गंभीर रूप से चोट नहीं लगी. जबकी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो नेहा को कंधे में हल्की चोटे आई है.आपको बताते चलें कि इस हादसे के बाद वहां खड़ें लोग नेहा की मदद करने के बजाय, उनके साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने में ज्यादा व्यस्त दिखें. गौरतलब है कि नेहा अपने जिस ऑडियो पॉडकास्ट की वजह से चंडीगढ़ आईं थी, उसका नाम ‘नो फिल्टर नेहा’ है. और वो चंडीगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्र में काफी मशहूर है. इस ऑडियो चैट शो में नेहा फिल्म जगत से जुड़े हुए अपने कुछ दोस्तों के साथ चैट करतीं हैं और कुछ ऐसी बातें बताती हैं, जो आपने कभी भी ना सुनी हों. नेहा के इस शो का पहला सीजन काफी सुपरहिट रहा था, जिसके बाद अब शो का दूसरा सीजन आ रहा है. जिसे इस बार भी खुद नेहा ही होस्ट करेंगी.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
भोजपुरी सिनेमा : रानी चटर्जी अपनी अदाओ से तहलका मचाने आ रही है एक नए अवतार में , दिवानो जरा संभल के
सिने स्क्रीन पर अपनी अदाकारी से सबको घायल करने वाली क्वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी अब सिंगर बनने चली हैं. रानी का कहना है कि अभिनय तक तो ठी...

1 comment:
Neha Dhupia is a star of bollywood.Inspite of her beautiful figure she is flopped in bollywood industry.Hope she will come back soon
Post a Comment